News Room Post

Fashion Tips: अगर आप भी कियारा आडवाणी की तरह बनना चाहती हैं ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’, तो आज ही ट्राई करें ये मेकअप

Fashion Tips: लहंगे के साथ आमतौर पर स्मोकी आइ लुक का ट्रेंड चलता है, लेकिन कियारा ने यहां ट्रेंड को बदलते हुए अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। कियारा ने अपनी आंखों को सिम्पल और मेकअप को सन-किस्ड रखा है। अगर आप भी कियारा की ही तरह ये स्टनिंग लुक चाहती हैं तो बस इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों हिट फिल्मों की गारंटी बन चुकी हैं। कियारा अपनी फिल्मों से चर्चा में तो रहती ही हैं लेकिन इसके अलावे भी कियारा अपने लुक्स और मेकअप की वजह से आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। आज हम आपको कियारा के फेमस फेस्टिव लुक के बारे में बताने जा रहा हैं। जिसे अपनाकर आप भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं। कियारा का यह लुक फ़ेस्टिव सीजन के लिहाज से एकदम परफेक्ट है। रोज़ गोल्ड शेड के लहंगे और खूबसूरत मेकअप ने कियारा के लुक को और भी खास बना दिया है। लहंगे के साथ आमतौर पर स्मोकी आइ लुक का ट्रेंड चलता है, लेकिन कियारा ने यहां ट्रेंड को बदलते हुए अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। कियारा ने अपनी आंखों को सिम्पल और मेकअप को सन-किस्ड रखा है। अगर आप भी कियारा की ही तरह ये स्टनिंग लुक चाहती हैं तो बस इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

मेकअप

कियारा ने अपनी पलकों को हल्के सुनहरे रंग का किया है। वहीं उन्होंने होठों पर कोरल शेड लगाया है। ये लुक जितना ही सहज दिख रहा है उतना ही प्रभावी भी है। इस लुक को आप किसी भी ऑकेजन पर आजमा सकती हैं। यह मेकअप लहंगे पर तो जच ही रहा है लेकिन लहंगे के अलावा भी ये मेकअप किसी सिम्पल मौके पर सिंपल आउटफिट के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।

यूं पाएं यह लुक

Exit mobile version