Fashion Tips: अगर आप भी कियारा आडवाणी की तरह बनना चाहती हैं ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’, तो आज ही ट्राई करें ये मेकअप

Fashion Tips: लहंगे के साथ आमतौर पर स्मोकी आइ लुक का ट्रेंड चलता है, लेकिन कियारा ने यहां ट्रेंड को बदलते हुए अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। कियारा ने अपनी आंखों को सिम्पल और मेकअप को सन-किस्ड रखा है। अगर आप भी कियारा की ही तरह ये स्टनिंग लुक चाहती हैं तो बस इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

Avatar Written by: June 8, 2022 1:50 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों हिट फिल्मों की गारंटी बन चुकी हैं। कियारा अपनी फिल्मों से चर्चा में तो रहती ही हैं लेकिन इसके अलावे भी कियारा अपने लुक्स और मेकअप की वजह से आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। आज हम आपको कियारा के फेमस फेस्टिव लुक के बारे में बताने जा रहा हैं। जिसे अपनाकर आप भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं। कियारा का यह लुक फ़ेस्टिव सीजन के लिहाज से एकदम परफेक्ट है। रोज़ गोल्ड शेड के लहंगे और खूबसूरत मेकअप ने कियारा के लुक को और भी खास बना दिया है। लहंगे के साथ आमतौर पर स्मोकी आइ लुक का ट्रेंड चलता है, लेकिन कियारा ने यहां ट्रेंड को बदलते हुए अपने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। कियारा ने अपनी आंखों को सिम्पल और मेकअप को सन-किस्ड रखा है। अगर आप भी कियारा की ही तरह ये स्टनिंग लुक चाहती हैं तो बस इन स्टेप्स को फ़ॉलो करें।

मेकअप

कियारा ने अपनी पलकों को हल्के सुनहरे रंग का किया है। वहीं उन्होंने होठों पर कोरल शेड लगाया है। ये लुक जितना ही सहज दिख रहा है उतना ही प्रभावी भी है। इस लुक को आप किसी भी ऑकेजन पर आजमा सकती हैं। यह मेकअप लहंगे पर तो जच ही रहा है लेकिन लहंगे के अलावा भी ये मेकअप किसी सिम्पल मौके पर सिंपल आउटफिट के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।

यूं पाएं यह लुक

  • चेहरे की त्वचा को क्लैंज़, टोन और मॉइस्चराइज करें।
  • लिप बाम लगाकर होंठों को मुलायम बनाएं।
  • मेकअप करने से पहले फेस प्राइमर लगाएं, ताकि आपके मेकअप का बेस निखरा हुआ बने।
  • हाइड्रेटिंग फाउंडेशन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ा-सा फाउंडेशन कान पर थपथपाना न भूलें।
  • कंसीलर की मदद से दाग-धब्बों को छिपाएं।
  • अब आइब्रो को फिल करने के लिए आइब्रो पाउडर का इस्तेमाल करें।
  • गाल, नाक और माथे को कॉन्टूर कर लें, ताकि आपके नैन-नक्श उभरे हुए नजर आएं।
  • अब हाइलाइटर से चीकबोन्स, माथे, ब्रो बोन्स और नाक के ब्रिज को हाइलाइट करें।
  • आईलिड्स पर हल्का सुनहरा शिमर आईशैडो लगाएं।

  • इसके बाद ब्रॉन्ज शिमर आईशैडो को ऊपरी लैश लाइन पर लगाकर आंखों को काजल के बिना हाइलाइट करें।
  • अब आंखों को गहरा दिखाने के लिए आंखों के भीतरी कोने में सिल्वर शिमर आईशैडो लगाएं।
  • निचली वाटर लाइन के बीचो बीच से ब्राउन काजल लगाना शुरू करें और बाहरी हिस्से तक लगाएं।
  • ऊपरी और निचली लैशेस पर ब्राउन मस्कारा लगाएं।
  • गालों के उभारों पर पीच ब्लश लगाएं।
  • मेकअप को सेट करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे छिड़कें और कुछ मिनटों के लिए मेकअप को सेट होने दें।