News Room Post

फिट रहना है तो ब्रेकफास्ट में कभी न खाएं ये 5 चीजें

नई दिल्ली। फिट रहने की हमेशा हर किसी की चाहत होती है। लोग फिट रहने के लिए ना जानें क्या-क्या जतन करते हैं। मोटे लोगों को कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में आपको बैली फैट कम करने के साथ फिट रहने की कोशिश करनी चाहिए। फिट रहने के लिए सबसे अहम होता है ब्रेकफास्ट। ऐसे में अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो 5 चीजें हम आपको बता रहे हैं, जो आपको नाश्ते में बिल्कुल नहीं खानी चाहिए। ये शरीर को नुकसान तो देती ही हैं साथ ही मोटापे को भी बुलावा देती हैं।

पकौड़े-कचौड़ी

सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में तली चीजें खाना बिल्कुल भी सही नहीं है। आप पकौड़े और कचौड़ी जैसी तली हुई चीजें सुबह नहीं खाएंगे, तो आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा।

प्रोसेस्ड फूड

ऐसे खाद्य पदार्थों को कई बार पकने की क्रिया से गुजरना पड़ता है। साथ ही तेल, मसाले, घी होने की वजह से ये सेहत के लिए भी अच्छे नहीं होते। आपको चिप्स, पॉपकॉर्न, ड्राई फ्रूट्स, स्नैक्स आदि से दूर रहना चाहिए।

केक, कुकीज

केक और कुकीज में मैदे के अलावा घी और क्रीम का इस्तेमाल होता है, जो आपकी फिटनेस के हिसाब से बिल्कुल भी सही नहीं है इसलिए आपको नाश्ते में इन चीजों को नहीं खाना चाहिए।

फ्रूट जूस

आपको कोशिश करनी चाहिए कि मार्केट में उपलब्ध फ्रूट जूस बिल्कुल न पिएं बल्कि आप घर में ही फलों का जूस निकालकर पी सकते हैं। आपके पास अगर जूस की जगह फल खाने का समय है, तो नाश्ते के लिए सबसे बेहतरीन रहेगा।

नूडल्स

नूडल्स खाने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन इसे हेल्दी ब्रेकफॉस्ट नहीं माना जा सकता है, इसी वजह से आपको नूडल्स नाश्ते में बिल्कुल नहीं खाने चाहिए।

Exit mobile version