News Room Post

Boat Pose For Belly Fat: बस एक योगासन और मोम की तरह पिघल जाएगी सारी चर्बी, ऐसे करें

Boat Pose

नई दिल्ली। क्या आप भी मोटापे की समस्या से परेशान हैं और अपने थुलथुले- लटकते हुए पेट को कम करना चाहते हैं। अगर हां…तो आपके लिए हम एक काम की जानकारी लेकर आए हैं। आपको कुछ खास नहीं करना है बस एक योगासन करना है। ये योगासन करने में आसान तो है ही साथ ही काफी असरदार भी है। इसे करने के कुछ ही समय बाद आपके पेट की चर्बी बिल्कुल गायब हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा है ये योगासन और कैसे करना है इसे…

कौन सा है ये योगासन

जिस योगासन की हम बात कर रहे हैं इसका नाम नौकासन है। ये योगासन मांसपेशियों को मजबूत बनाने का काम करता है साथ ही फिजिकल हेल्थ भी बेहतर होती है। जैसा कि आप इस आसान के नाम से ही समझ सकते हैं कि ये नाव जैसा दिखने वाला योग है। जब कोई व्यक्ति इस योग को करता है तो उसके पेट में खिंचाव पैदा होता है जिससे उसके पेट की चर्बी कम होने लगती है। अगर हर दिन इस योग को महज 20 मिनट के लिए किया जाए तो इससे कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है।

इस बातों का रखें ख्याल 

अगर आप नौकासन करने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि शुरुआत में इस योग को कम ही समय के लिए करें। धीरे-धीरे इस योग के समय को बढ़ाएं। अचानक से ज्यादा योग करने पर शरीर पर बुरा असर भी पड़ सकता है। आपको पेट और हाथ -पैरों में दर्द की समस्या रह सकती है। ऐसे में शुरुआत में कम समय के लिए इस योग को करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको फाइबर युक्त, कम कैलोरी वाला आहार ही अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

इस तरह से करें नौकासन

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।

Exit mobile version