News Room Post

Relationship Issues: शादीशुदा हैं तो जान लें ये बातें, कभी भी पत्नी को न बताएं ये 4 बातें, वरना टूट जाएगा रिश्ता!

Relationship Issues

नई दिल्ली। जैसे किसी गाड़ी को चलने के लिए पहियों की जरूरत होती है। अगर ये न हो तो गाड़ी नहीं चल पाती। उसी तरह किसी रिश्ते के लिए प्यार, भरोसा, समझदारी और एक दूसरे का इज्जत करना भी जरूरी है। पार्टनर्स के बीच इस तरह का रिश्ता होना चाहिए की वो खुलकर सामने वाले के साथ अपनी बातें रख सकें। रिश्ते के बीच झूठ की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। जिन रिलेशन में ये चीजें नहीं होती वो रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता। हालांकि कई बातें ऐसी भी होती है जिन्हें पतियों को भूलकर भी अपनी पत्नी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। वरना आपको इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो बातें…

पुराने रिश्तों के बारे में बार-बार न करें डिस्कस

पति अपनी पत्नियों को अपनी एक्स के बारे में जरूर बताएं लेकिन बार-बार उस खत्म हो चुके रिश्ते की बातें न करें। हालांकि पत्नियां आपके पुराने रिलेशन की बातें सुन सकती है लेकिन आपकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी छोटी-छोटी बातें उन्हें परेशान कर सकती हैं। कई बार ऐसा करना आपके रिश्ते में दरार भी ले आता है। तो अच्छा ही होगा की एक बार अपने रिलेशन के बारे में सब कुछ बताने के बाद उसकी चर्चा दोबारा न ही करें।

दूसरी लड़की की न करें तारीफ

कोई लड़की आपको दिखने में अच्छी लगे और आप उसकी तारीफ करें इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन पत्नी के सामने ऐसा भूलकर भी न करें। भले ही आपका इंटेंशन गलत न हो लेकिन पत्नियां अपने पति के मुंह के किसी और के लिए तारीफ सुनना बिलकुल पसंद नहीं करती। ऐसा अगर आप करते हैं तो आपको लेकर उनके मन में शक पैदा होने लगता है। फिर वो आपकी जासूसी भी करना शुरू कर सकती है। तो अच्छा यही रहेगा कि पत्नी के आगे कभी किसी और लड़की की तारीफ न ही करें।

पत्नी के ड्रेसिंग सेंस के बारे में बोलना

कई बाद देखने को मिलता है कि पति अपनी पत्नी को कपड़ों को लेकर ज्ञान देने लगते हैं कि उन्हें कैसे बनकर रहना चाहिए। लेकिन ऐसा कभी न करें। अगर आप उन्हें गलती से भी ताना मारते हैं तो आपको उनका गुस्सा झेलना पड़ सकता है। हो सके तो हमेशा उनकी तारीफ करें। इससे वो खुश तो रहेंगी ही साथ ही आपकी खुशी का भी ख्याल रखेंगी।

भूलकर भी न करें पत्नी की तुलना

वैसे तो कभी भी हमें किसी की तुलना नहीं करनी चाहिए। अगर आप भी पत्नी के साथ ऐसा करते हैं तो ये करना छोड़ दें। जब भी आप किसी की तुलना पत्नी से करते हैं तो ये बातें उन्हें नाराज कर सकती है। कई बार तो पत्नियों को ये बातें इतनी बुरी लगती है कि वो आपसे बात करना भी बंद कर देती है। तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें।

Exit mobile version