News Room Post

Beauty Tips: घर में रखा नींबू दिलाएगा पीठ के कालेपन से छुटकारा, आज से ही करें ये उपाय

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में अपने स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में अक्सर देखा गया है कि लोग अपने शरीर के सामने के हिस्सों जैसे चेहर, गर्दन, पेट या फिर हाथ की त्वचा का खूब ख्याल रखते हैं। शरीर के इन भागों की सुंदरता को बरक़रार रखने के लिए लोग उसपर तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ शरीर के पीछे के हिस्से यानि की पीठ की सुंदरता पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से अक्सर आपने देखा होगा कि ज्यादातर गर्मी के दिनों में धुप की संपर्क में आने से आपका पीठ काला पड़ने लगता है। ये लड़कियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है क्यूंकि फिर वो डीप नेक ड्रेस या ब्लाउज़ नहीं पहन पाती हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में भी अपनी पीठ को सुन्दर और आकर्षक रख सकती हैं।

एलोवेरा-नींबू का रस करें इस्तेमाल

बेसन का साथ करेगा पीठ साफ़

बेसन हर घर की रसोई में मौजूद होता है और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यही बेसन आपको पीठ के कालेपन से मुक्ति दिलाने में मददगार साबित होने वाला है। एक कटोरी में दो टेबलस्पून बेसन लेकर अब इसमें नींबू का रस निचोड़ लें। अब इसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इन सब को अच्छे से मिक्स कर अपनी पीठ पर मलें और फिर स्क्रब करने के बाद इसे 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद अपनी पीठ को साफ़ करें।

इन सभी उपायों से आप अपने पीठ के कालेपन से ना ही सिर्फ छुटकारा पा लेंगी बल्कि आपका पीठ पहले से भी ज्यादा सुन्दर और आकर्षक हो जायेगा।

Exit mobile version