News Room Post

Chana Dal Modak Recipe: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं चना दाल से बने मोदक का भोग, मिलेगा आशीर्वाद

Chana Dal Modak Recipe: अगर आप खुद बप्पा के लिए मोदक घर पर बनाना चाहते हैं तो आप चना दाल के मोदक तैयार कर सकते हैं। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। चलिए अब फटाफट जान लेते हैं कैसे बनाने हैं चना दाल के मोदक...

Modak Recipe

नई दिल्ली। गणेश जी को प्रथम पूजनीय कहा जाता है। यही वजह है कि जब भी हिन्दू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ या फिर कोई शुभ काम किए जाते हैं तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। वैसे तो गणेश जी को प्रसन्न करना और उनकी कृपा पाना काफी आसान है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बप्पा का आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहे तो आपको उन्हें कुछ खास चीजों का भोग लगाना चाहिए। अब जब कुछ दिनों में गणेश चतुर्थी का पर्व आने वाला है तो ऐसे में आप बप्पा को उनकी पसंद का भोग लगाकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।

बप्पा को प्रिय है ये भोग

गणेश जी के भक्त ये अच्छे से जानते हैं कि उन्हें मोदक का भोग सबसे प्रिय है ऐसे में आप उन्हें मोदक का भोग उन्हें लगा सकते हैं। वैसे तो बाजारों में कई तरह के मोदक आपको बने बनाए मिल जाएंगे लेकिन अगर आप खुद बप्पा के लिए मोदक घर पर बनाना चाहते हैं तो आप चना दाल के मोदक तैयार कर सकते हैं। ये खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं। चलिए अब फटाफट जान लेते हैं कैसे बनाने हैं चना दाल के मोदक…

चना दाल के मोदक बनाने के लिए सामान

आपको चना दाल के मोदक बनाने के लिए जो सामान चाहिए उसमें नमक, चावल का आटा, नमक उबलता पानी, चना दाल, कसा हुआ नारियल, तिल का तेल, गुड़, घी और इलायची पाउडर शामिल है।

इस तरह से बनाएं चना दाल के मोदक

Exit mobile version