News Room Post

Home Remedies: घर में मौजूद इस चीजों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन, हफ्ते भर में दिखेगा फर्क

Home Remedies.

नई दिल्ली। खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है। हर कोई अटरेक्टिव दिखना पसंद करता है जिसके लिए लोग न जाने क्या-क्या चेहरे पर लगाते रहते हैं। इन चीजों का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को तो चमका लेते हैं लेकिन कोहनी और घुटनों का कालापन नहीं छुप पाता। एक तरह से ये खूबसूरती पर दाग लगाने का काम करता है। अगर आप भी कोहनी और घुटनों के कालेपन से परेशान हैं और इससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपायों के बारे में बताएंगे जिससे आप इससे आसानी से पीछा छुड़ा पाएंगे।

इन चीजों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

हल्दी- पुराने जमाने से हल्दी का इस्तेमाल खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जाता है। चेहरे पर हल्दी का उबटन लगाने से निखार आता है। घुटनों और कोहनी के कालेपन को दूर करना हो तो भी आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसके लिए एक चम्मच दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपने घुटने और कोहनी पर लगाना है। अब इसे हलके हाथों से मसाज करें और फिर गर्म पानी से धो लें।

नारियल तेल- नारियल तेल सेहत के लिहाज से वरदान माना जाता है। कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करने के लिए आपको रोजाना नहाने के बाद इसे लगाना चाहिए। लगाने के बाद थोड़ी देर के लिए इससे मसाज करें। कुछ दिनों में ही आपको फर्क दिखने लगता है।

एलोवेरा- त्वचा के लिए एलोवेरा रामबाण चीज है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार तो आता ही है साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं जो कि घुटनों और कालेपन को भी दूर करता है। रोजाना रात में सोने से पहले एलोवेरा और दूध साथ में मिलाकर इसे अपनी त्वचा पर लगाएं। अगली सुबह को साफ पानी से इसे धो लें। इससे आपके घुटनों और कोहनी का कालापन धीरे-धीरे दूर होने लगता है।

आलू- कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर करना हो तो आप आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक आलू को कद्दूकस का रस निचोड़ लेना है और इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं। थोड़ी देर तक इसे रहने दें और बाद में धो लें। अब इन जगहों पर मॉइश्चराइज़र लगाएं।

Exit mobile version