News Room Post

Skin Care: बदलते मौसम में करें त्वचा की खास सुरक्षा

Skin Care: मौसम बदल रहा है, बदलता मौसम (Changing Weather) अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। इनमें से सबसे ज्यादा कॉमन प्रॉब्लम है स्किन केयर (Skin Care) की।

नई दिल्ली। मौसम बदल रहा है, बदलता मौसम (Changing Weather) अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। इनमें से सबसे ज्यादा कॉमन प्रॉब्लम है स्किन केयर (Skin Care) की। बदलते मौसम का प्रभाव त्वचा पर भी पड़ता है, ऐसे में इस समय त्वचा को खास सुरक्षा और देखभाल की जरुरत है।

स्किन केयर के लिए टिप्स

साबुन

सर्दियों में साबुन खरीदते वक्त पीएच वैल्यू का ध्यान रखें, साबुन वही लें जिसमें पीएच लेवल 5.5 हो। साथ ही साबुन में प्यार्प्त मात्रा में मिनरल ऑयल या ग्लिलरीन हों।

नहाना

नहाने के बाद बॉडी में नमी बनाएं रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। साथ ही नहाने के बाद शरीर को पूरा ना सुखाएं। हल्का पानी रहने दें इससे स्किन सुखेगी नहीं।

 

त्वचा का हाइड्रेशन

त्वचा का हाइड्रेशन का ख्याल रखना जरुरी है। इसके लिए काफी मात्रा में पानी पीएं। शरीर पर से नहाने के बाद पूरा ना पौंछें। शरीर परमॉइस्चराइजर लगाएं। साथ ही मुलायम तौलिए का इस्तेमाल करें।

Exit mobile version