News Room Post

kitchen hacks: जले हुए बर्तनों से चुटकियों में छुटेगा जिद्दी दाग, हाथों की मेहनत भी होगी कम

kitchen hacks: ऐसे में अगर आपको भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है और चाहते हैं कि कोई ऐसा आसान उपाय हो जिससे जिद्दी दाग भी हट जाएं और मेहनत भी कम लगे तो अब ये संभव है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बर्तनों से जिद्दी दाग हटाने के लिए ऐसे रामबाण उपाय जिन्हें करने के बाद आप भी बोल उठेंगे क्या बात है।

kitchen hacks

नई दिल्ली। घरों में जो लोग खाना बनाते हैं वो इस बात से भली भांति वाकिफ होते हैं कि तला-भुना बनाने के बाद बर्तनों में चिकनाई और दाग रह जाते हैं। ये दाग छुड़ाना काफी मुश्किल तो होता है ही साथ ही देखने में भी बुरे लगते हैं। जब इन्हें छुड़ाने की कोशिश करते हैं तो कई बार तो हाथों में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में अगर आपको भी इसी समस्या से जूझना पड़ता है और चाहते हैं कि कोई ऐसा आसान उपाय हो जिससे जिद्दी दाग भी हट जाएं और मेहनत भी कम लगे तो अब ये संभव है। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बर्तनों से जिद्दी दाग हटाने के लिए ऐसे रामबाण उपाय जिन्हें करने के बाद आप भी बोल उठेंगे क्या बात है। तो चलिए जल्दी से बताते हैं आपको क्या हैं ये उपाय…

हल्दी के दाग बर्तनों से ऐसे कैसे साफ

चिकनाई कैसे हटाए

पानी के दाग

भले ही बर्तन में जूठा न लगा हो लेकिन पानी के दाग भी बहुत बुरे दिखते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि बर्तनों में पानी के दाग न रहें तो इसके लिए आप बर्तनों को धोने के बाद साफ कपड़े से पोछ लें। इससे बर्तनों में पानी के दाग नहीं रहेंगे।

Exit mobile version