News Room Post

वैलेंटाइन वीक होने वाला है शुरू, जानें किस दिन कौन सा डे मनाया जाएगा

नई दिल्ली। फरवरी को अगर प्यार का महीना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। वैलेनटाइंस डे (Valentines Day) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं। लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार भी करते हैं और खूबसूरत पल साथ में बिताते हैं। साथ ही कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे, चॉकलेट देकर प्यार का जश्न मनाते हैं। इसे आने में महज 9 दिन बाकी रह गए हैं। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यहां पढ़ें किस दिन कौन सा डे मनाया जाएगा।

रोज डे- 7 फरवरी

प्रपोज डे- 8 फरवरी

चॉकलेट डे- 9 फरवरी

टेडी डे- 10 फरवरी

प्रॉमिस डे- 11 फरवरी

हग डे- 12 फरवरी

किस डे- 13 फरवरी

वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी

इस साल रविवार को वैलेनटाइंस डे पड़ेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास प्लान बनाना चाह रहे हैं तो डिनर डेट पर जा सकते हैं और आप कुछ और एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो आपको पहले से प्लान करना होगा। अगर आप छोटा रोमांटिक हॉलीडे करना चाहें तो वीकेंड का फायदा भी उठा सकते हैं।

Exit mobile version