newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वैलेंटाइन वीक होने वाला है शुरू, जानें किस दिन कौन सा डे मनाया जाएगा

फरवरी को अगर प्यार का महीना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। वैलेनटाइंस डे (Valentines Day) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं।

नई दिल्ली। फरवरी को अगर प्यार का महीना कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। वैलेनटाइंस डे (Valentines Day) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जिसे लोग प्यार का त्यौहार मानकर सेलिब्रेट करते हैं। लोग इस दिन अपने प्यार का इजहार भी करते हैं और खूबसूरत पल साथ में बिताते हैं। साथ ही कपल्स अपने पार्टनर को तोहफे, चॉकलेट देकर प्यार का जश्न मनाते हैं। इसे आने में महज 9 दिन बाकी रह गए हैं। 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यहां पढ़ें किस दिन कौन सा डे मनाया जाएगा।

रोज डे- 7 फरवरी

प्रपोज डे- 8 फरवरी

चॉकलेट डे- 9 फरवरी

teddy day

टेडी डे- 10 फरवरी

promise day

प्रॉमिस डे- 11 फरवरी

happy hug day 2020

हग डे- 12 फरवरी

cake kiss day

किस डे- 13 फरवरी

वैलेंटाइन डे- 14 फरवरी

इस साल रविवार को वैलेनटाइंस डे पड़ेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास प्लान बनाना चाह रहे हैं तो डिनर डेट पर जा सकते हैं और आप कुछ और एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं तो आपको पहले से प्लान करना होगा। अगर आप छोटा रोमांटिक हॉलीडे करना चाहें तो वीकेंड का फायदा भी उठा सकते हैं।