News Room Post

White Butter: सफेद मक्खन के फायदे देख हो जाएंगे हक्के-बक्के, आसान है बनाने का तरीका

White Butter

नई दिल्ली। पराठों के साथ खाना हो या ब्रेड पर लगाना हो…मक्खन का सेवन ज्यादातर सभी लोग करते हैं। यूं तो बाजार में कई तरह के मक्खन मिलते हैं जो स्वाद में तो बेहतर होते हैं लेकिन इनमें नमक की मात्रा अधिक रहती है। बाजार के मक्खन से ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा बना रहता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो लोग मक्खन खाने के आदी होते हैं। अगर मक्खन न मिले इन्हें खाने में स्वाद ही नहीं आता। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और चाहते हैं कि मक्खन भी खाएं और इससे शरीर को कुछ नुकसान भी न हो तो हमारी ये खबर आपके काम की है। दरअसल, हम आपके लिए लेकर आए हैं सफेद मक्खन बनाने का तरीका जो आपको बीमारियों से तो दूर रखता ही है साथ ही आपकी आँखों की रोशनी और याददाश्त को भी बढ़ाता है। इसके अलावा जानेंगे इससे होने वाले फायदों के बारे में…

ये हैं सफेद मक्खन के फायदे

इस तरह से बनाए सफेद मक्खन

सफेद मक्खन बनाने के लिए सबसे पहले दूध की मलाई को एक कटोरी में जमा कर लें। अब एक गहरे कटोरे में डालकर करछुल की सहायता से इसे कुछ देर तक जोर से घुमाते रहें। इससे मलाई गाढ़ी होती जाएगी। मलाई को घुमाने से दूध का पानी और मक्खन अलग-अलग हो जाएगा। अब इस सफेद मक्खन को एक अलग कटोरी में निकाल लें और इसका आनंद लें।

Exit mobile version