News Room Post

Aamir Khan: राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल होकर क्रिकेट में डेब्यू करेंगे आमिर खान! लगान के बाद असल जिंदगी में उठाएंगे बल्ला

Aamir Khan: बता दें कि 29 मई 2022 को आमिर खान अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले के दौरान रिलीज करेंगे। एक्टर का रुझान अब क्रिकेट की तरफ ज्यादा हो रहा है। इसी बीच आमिर खान ने राजस्थान रॉयल्स को दिल से धन्यवाद किया है।दरअसल टीम ने एक्टर को आईपीएल खेलने के लिए अप्रोच किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान बीते काफी दिनों से क्रिकेट में काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने रवि शास्त्री पर कमेंट करते हुए लिखा था कि क्या लगान नहीं देखी क्या। इसके अलावा आमिर को हाल ही में हरभजन सिंह और इरफान पठान के साथ देखा गया था। तीनों को साथ में बहुत मस्ती करते हुए देखा गया। बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं है। एक्टर अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। उनकी फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं।

आईपीएल के फिनाले पर रिलीज करेंगे ‘लाल सिंह चड्ढा’

बता दें कि 29 मई 2022 को आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आईपीएल के फिनाले के दौरान रिलीज करेंगे। एक्टर का रुझान अब क्रिकेट की तरफ ज्यादा हो रहा है। इसी बीच आमिर खान ने राजस्थान रॉयल्स को दिल से धन्यवाद किया है।दरअसल टीम ने एक्टर को आईपीएल खेलने के लिए अप्रोच किया है। इसी बात का जवाब देते हुए एक्टर ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि थैंक्यू राजस्थान रॉयल्स…आपने मुझे मौका दिया कि मैं आपकी टीम के लिए खेलू..बहुत ईज्जत दी आपने..बहुत प्यार दिया आपने..। अगर मैं आपके टीम के साथ इस साल खेलूंगा तो आपकी टीम और ज्यादा मजबूत हो जाएगी…पहले से ही बटलर है जो रेड कैप के पीछे पड़ा है…और युवी पर्पल कैप के पीछे पड़े हैं…और मैं ऑलराउंडर हूं..अगर मैं आ गया तो दोनों कैप ले जाऊंगा तो उनका पत्ता कट जाएगा। इस साल आप खेलिए..अगले साल मैं आपके साथ जरूर खेलूंगा। हल्ला बोलेंगे साथ में मिलके। मजा आएगा।


आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शेयर किया आमिर की फिल्म का फोटो

बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने आमिर की फेमस फिल्म लगान से एक फोटोशॉप्ड फोटो शेयर की थी और लिखा था कि आमिर खेलेगा। इस बात का जवाब देते हुए एक्टर ने वीडियो जारी की। खैर फैंस आमिर को क्रिकेट खेलते देख काफी एक्साइटेड होंगे। फिलहाल आमिर क्रिकेट से ज्यादा अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। हालांकि यूजर्स सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version