News Room Post

Rahmanullah Gurbaz:अफगानी क्रिकेटर गुरबाज ने दिवाली पर दिया गरीबों को तोहफा, अहमदाबाद की सड़कों पर करते दिखे मदद

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 9 मैचों से में 4 में जीत दर्ज की। ये खास इसलिए भी है क्योंकि अभी तक अफगानिस्तान की टीम को बहुत कमतर माना जाता था लेकिन टीम का इस बार का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा। हालांकि इस बार टीम किन्हीं और कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान टीम के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ दिवाली वाली रात को गरीब लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब सराहा जा रहा है। ऐसा क्यों, वो हम आपको बताते हैं।


गरीबों को बांटे कंबल

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो करीब लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। वीडियो में गुरबाज सड़क किनारे सोए लोगों को ठंड के मौसम में  कंबल ओढ़ाते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि भारत का है। क्रिकेटर ने मदद का हाथ भारत के गरीबों के लिए उठाया है। सोशल मीडिया पर उनके काम की खूब सराहना की जा रही है और यूजर्स दिल खोलकर क्रिकेटर को दुआएं दे रहे हैं।


यूजर्स ने की खूब तारीफ

रोहन राय नाम के शख्स ने वीडियो को शेयर किया है और लिखा है- रहमानुल्लाह गुरबाज़ द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर बिना किसी पीआर या कैमरे के अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों और बेघरों को उपहार देना सबसे मार्मिक बात है जिसे आपने कभी देखा होगा..यही कारण है कि इन अफगानों को भारत में इतना प्यार किया जाता है। रोहन राय की वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये होते हैं सच्चे इंसान और साथ ही सच्चे मुसलमान, ये होती है कौम की पहचान, ना कि जिहादी इंसानियत वाले लोग। एक दूसरे यूजर  ने लिखा-आपको बहुत – बहुत बधाई…यह वाकई दिल को छू लेने वाला है..शाबाश गुरबाज़।


कुछ यूजर्स ने वीडियो पर उठाए सवाल

हालांकि कुछ यूजर्स इसे स्क्रिप्टिड बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि प्रमोशन नहीं किया तो वीडियो किसने शूट किया। क्या क्रिकेटर अपना पर्सनल कैमरामैन लेकर गए थे। एक यूजर ने लिखा-मैं उनके काम की सराहना करता हूं लेकिन अगर कैमरा नहीं था तो हमें कैसे पता चला! एक अन्य ने लिखा- वीडियो कहां से आया, बिना पीआर के क्या।


विश्व कप 2023 में अच्छा रहा टीम का प्रदर्शन

वीडियो अहमदाबाद का है, जहां अफगानिस्तान की टीम  दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम को दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि टीम ने इंग्लैंड जैसी टीम को हराकर साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं है

Exit mobile version