News Room Post

T20 World Cup 2022: एशिया कप के बाद टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकता है भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी

team india

नई दिल्ली। भारत को 28 अगस्त से होने वाले एशिया कप में बुमराह के बाहर होने से एक बहुत बड़ा झटका लगा था। बीसीसीआई ने एशिया कप की टीम का ऐलान करते हुए ट्विट में बुमराह को शामिल ना किए जाने की बात कही थी। इससे भारतीय टीम सहित समस्त खेल प्रेमियों को एक धक्का लगा था। बुमराह का एशिया कप में शामिल ना होने से टीम के कमजोर पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं, क्योंकि बुमराह भारतीय गेंदबाजी की प्रमुख कमान है। ऐसे में यदि ये प्रमुख भारतीय गेंदबाज टीम में शामिल नहीं होता है तो जाहिर सी बात है कि टीम का गेंदबाजी क्रम गड़बड़ाएगा। इसके बाद अब साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भी बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज अब सिर्फ एशिया कप में ही नहीं बल्कि टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं।

टी-20 विश्व कप से भी बाहर होने की संभावना

विश्व की सभी क्रिकेट टीमें टी-20 विश्व कप की तैयारियों में लगी हुई हैं, क्योंकि छोटे प्रारूप के इस खेल को अब सिर्फ 2 ही महीने बचे हैं। ऐसे में सभी टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों के लिए सावधानियां बरत रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम को एक के बाद एक झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि एशिया कप के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि ये चिंता का विषय है। बुमराह रिहैब के लिए एनसीए पहुंच गए हैं। इसके अलावा अधिकारी ने कहा- ये बुमराह की पुरानी चोट है, विश्व कप के लिए हमारे पास केवल दो महीने ही बचे हैं। ऐसे में बुमराह की चोट गलत समय में उभरकर सामने आई है। हम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जसप्रीत इस वक्त भारत के नहीं अपितू दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनके लिए सावधानी से संभालने की जरूरत है।

 

Exit mobile version