News Room Post

IND vs ENG: इंग्लैंड से मिली हार के बाद सहवाग ने टीम इंडिया को जमकर सुनाई खरी-खोटी, उठाए ऐसे सवाल कि…

IND vs ENG: इस हार के बाद अब टीम के कप्तान समेत नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ पर भी कई लोग तंज कस रहे हैं। इसके अलावा दुनियाभर के व भारतीय दिग्गज भी टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस कड़ी में सबसे पहला नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग का है।

virenra sahvag

नई दिल्ली। बीते दिन यानी 5 जुलाई मंगलवार को बर्मिंघम टेस्ट (Birminghan Test) में इंग्लैंड (England) के हाथों भारत (Indian Cricket Team) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। साल 2021 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था लेकिन कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के चलते इस सीरीज के अंतिम यानी 5वें मैच को इस साल के लिए टाल दिया गया था। जिसके चलते यह टेस्ट मैच 1 जुलाई 2022 से इस मैच को खेला गया। इससे पहले 4 मैचों में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने इंग्लैंड (England) की टीम से 2-1 की बढ़त बना ली थी। जिसके बाद आसार लगाए जा रहे थे कि इस मैच को भी भारत जीत जाएगा। यदि बर्मिंघम में खेले गए मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेती तो ऐसे में यह सीरीज भारतीय टीम के नाम होती। लेकिन ऐसा हो ना सका। इस हार के बाद अब टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर भी कई लोग तंज कस रहे हैं। इसके अलावा दुनियाभर के व भारतीय दिग्गज भी टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस कड़ी में सबसे पहला नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व वर्तमान में कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का है।

टॉप आर्डर बनाए रन- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने वर्तमान भारतीय टीम व खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े किए। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाली टीम में अभी कई समस्याएं हैं और इनका निष्कर्ष निकालने की जरुरत है। सहवाग ने इसके बाद टीम के टॉप आर्डर के हालिया प्रदर्शन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारतीय टीम में टॉप छह बल्लेबाजों की सूची में केवल चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ही रन बना पा रहे हैं। रविंद्र जडेजा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन टॉप आर्डर को भी रन बनाने पड़ेंगे।


इसके अलावा पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने भी भारतीय टीम पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘इंग्लैंड की यह जीत भारतीय टीम को खलेगी। कितनी आसान जीत।’


सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के दमदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘इंग्लैंड की खास जीत। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो अच्छी फॉर्म में हैं। इन्होंने बल्लेबाजी को आसान कर दिया। इंग्लैंड की टीम को बधाई।’

Exit mobile version