News Room Post

T20 World Cup: ‘इंडिया ने हमें मरवा दिया’, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के इस बयान के बाद मची सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

T20 World cup 2022.

T20 World cup 2022: साल के ये आखिरी महीने खेल प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है। तो वहीं, दूसरी तरफ अरब देश कतर में अगले महीने (नवंबर) 20 तारीख से FIFA World Cup की शुरुआत होने जा रही है। ये पहली बार है जब किसी अरब देश में फीफा का आयोजन होने जा रहा है। इस वक्त  टी20 वर्ल्ड कप जारी है तो इसे लेकर लोगों में काफी एक्साइमेंट देखने को मिल रही है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की काफी चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अब तक मुकाबले में 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उसके हाथ हार लगी। बात भारतीय क्रिकेट टीम की करें तो इस टीम के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। खेले गए तीन मैचों में से 2 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है।

बीते दिन रविवार को भारत का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। अब भारत की इस हार पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को मिर्ची लगी है। भारत की हार का असर शोएब अख्तर पर ऐसा पड़ा है कि उन्हें एक बयान देते हुए ये तक कह डाला है कि ‘टीम इंडिया ने तो हमें मरवा दिया’। चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा

दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार गई है। भारत और जिम्बाब्वे से मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का जरिया था कि भारत ग्रुप 2 के अपने सभी मैच जीत ले। भारत के ग्रुप 2 के अपने सभी मैचों में जीत और साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ग्रुप 2 के अपने दो-दो मैच हार होने से पाकिस्तानी टीम को फायदा होता। लेकिन रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग-लगभग बाहर हो गई है।

अपनी टीम को (पाकिस्तानी क्रिकेट टीम) सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होते देख ही शोएब अख्तर भड़क गए हैं। अपने यूट्यूब चैनल भारतीय खिलाड़ियों पर भड़ास निकालते हुए अख्तर ने कहा है कि अगर इंडियन टीम के प्लेयर अगर जल्दबाजी में खेलने की बजाय संयम के साथ खेलते तो जीत उन्हीं की होती। अब टीम इंडिया ने हार कर हमें मरवा दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने हमें निराश कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान का अगला मैच 2 नवंबर को होना है। इस मुकाबले से पहले अब अख्तर का ये बयान सामने आने के बाद लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

Exit mobile version