News Room Post

IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप में आज भारत और पाक का महामुकाबला, बदला चुकाने उतरेगी रोहित की टीम, विराट से रनों की आतिशबाजी की उम्मीद

rohit sharma and babur azam

दुबई। आज शाम 7:30 बजे के वक्त का इंतजार भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। वजह है दुबई में होने वाला एशिया कप का महामुकाबला। इस महामुकाबले में जाहिर तौर पर भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने वाले हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे इस मैच को भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस तो देखेंगे ही, पूरी दुनिया में लाखों और लोग भी टीवी पर इस मैच का लुत्फ उठाएंगे। आज भारत और पाकिस्तान की इस भिड़ंत के दौरान टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा कैप्टन रहेंगे। वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम निभाएंगे।

एशिया कप और आईसीसी के अन्य टूर्नामेंट के अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं होते हैं। इसकी वजह राजनीतिक कारण हैं। इस वजह से फैंस को ऐसे टूर्नामेंट्स का इंतजार रहता है, जहां दो पुराने प्रतिद्वंद्वी आपस में टकराएं और आज उस महामुकाबले का वक्त आने जा रहा है। आज के मैच में रोहित शर्मा पहली बार टी-20 मैच में भारत की ओर से कप्तानी करते दिखेंगे। वो पाकिस्तान के खिलाफ दो वन-डे मैच में कप्तानी कर चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को साल 2021 में इस फॉर्मेट का कप्तान भी बनाया गया था। इससे पहले वो वन-डे और टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए थे। आज का मैच भारत के लिए काफी अहम होने के साथ ही बदला चुकाने का मौका भी है। दुबई में ही पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था। उस वक्त विराट कोहली कप्तान थे।

आज के मैच में सबकी नजर रोहित के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर रहेगी। हार्दिक पांड्या साल 2018 शायद नहीं भूले होंगे, जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें पीठ की इंजरी के कारण स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से ले जाया गया था। पिछले करीब एक साल से हार्दिक अपनी बॉलिंग से कमाल दिखा रहे हैं और आज के मैच में भी टीम इंडिया के फैंस उनसे पाकिस्तान के विकेट चटकाने की उम्मीद रखे हुए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया कैंप में शामिल विराट कोहली पर भी सबकी नजरें हैं। विराट 41 दिन के ब्रेक के बाद पहला मैच खेलने वाले हैं। उनको वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया था। काफी अर्से से कोहली फॉर्म में नहीं है। उम्मीद है कि आज के मैच में उनके बैट से चौके और छक्कों की बरसात होगी।

Exit mobile version