News Room Post

Thomas Cup Badminton: थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर IAS ने किया ऐसा ट्वीट, भड़के अमित मिश्रा

Thomas Cup Badminton: आईएएस सोमेश उपाध्याय ने थॉमस कप में मिली जीत के बाद एक ट्वीट किया। एक तरफ जहां पूरा देश थॉमस कप में जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। वहीं दूसरी आईएएस सोमेश उपाध्याय ने भारत की इस जीत पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए। सोमेश उपाध्याय ने ट्वीट कर लिखा, इंडोनेशियन हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन में उनसे बेहतर कैसे हो गए।’ इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में मच्छर को मारने वाले रैकेट की तस्वीर भी डाली।

नई दिल्ली। बीते रविवार का दिन हर भारतीयों के लिए गर्व का पल रहा। बैडमिंटन के क्षेत्र में भारत ने इतिहास रचा दिया। रविवार को बैंकॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। गर्व करने वाली बात ये था कि पहली बार टीम इंडिया ने थॉमस कप जीता। बता दें कि किदांबी श्रीकांत, सात्विक चिराग, लक्ष्य सेन, समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को हुए मैच में 3-0 से ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया के लिए गर्व का पल भी इस वजह से खास है क्योंकि भारत ने 14 बार की चैम्पियन रही इंडोनेशिया की टीम को मात दी है, जिसकी बैडमिंटन के क्षेत्र में डंका बजता है। टीम इंडिया की इस सफलता के बाद देशभर से तमाम लोग बधाई संदेश दे रहे है।

लेकिन इसी बीच आईएएस सोमेश उपाध्याय ने थॉमस कप में मिली जीत के बाद एक ट्वीट किया। एक तरफ जहां पूरा देश थॉमस कप में जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। वहीं दूसरी आईएएस सोमेश उपाध्याय ने भारत की इस जीत पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए। सोमेश उपाध्याय ने ट्वीट कर लिखा, इंडोनेशियन हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन में उनसे बेहतर कैसे हो गए।’ इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में मच्छर को मारने वाले रैकेट की तस्वीर भी डाली।

अब उनके ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित मिश्रा ने सोमेश उपाध्याय को जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। अमित मिश्रा ने लिखा, यह न केवल अरुचिकर है बल्कि हमारे बैडमिंटन नायकों की उपलब्धि का अपमान भी है।

लोगों की प्रतिक्रिया-

हालांकि अमित मिश्रा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को आईएएस सोमेश उपाध्याय का ये ट्वीट बिल्कुल भी रास नहीं आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आईएएस के ट्वीट पर आपत्ति जताई। साथ ही उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

Exit mobile version