
नई दिल्ली। बीते रविवार का दिन हर भारतीयों के लिए गर्व का पल रहा। बैडमिंटन के क्षेत्र में भारत ने इतिहास रचा दिया। रविवार को बैंकॉक में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की। गर्व करने वाली बात ये था कि पहली बार टीम इंडिया ने थॉमस कप जीता। बता दें कि किदांबी श्रीकांत, सात्विक चिराग, लक्ष्य सेन, समेत अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को हुए मैच में 3-0 से ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की। टीम इंडिया के लिए गर्व का पल भी इस वजह से खास है क्योंकि भारत ने 14 बार की चैम्पियन रही इंडोनेशिया की टीम को मात दी है, जिसकी बैडमिंटन के क्षेत्र में डंका बजता है। टीम इंडिया की इस सफलता के बाद देशभर से तमाम लोग बधाई संदेश दे रहे है।
लेकिन इसी बीच आईएएस सोमेश उपाध्याय ने थॉमस कप में मिली जीत के बाद एक ट्वीट किया। एक तरफ जहां पूरा देश थॉमस कप में जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दे रहा है। वहीं दूसरी आईएएस सोमेश उपाध्याय ने भारत की इस जीत पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए। सोमेश उपाध्याय ने ट्वीट कर लिखा, इंडोनेशियन हैरान हैं कि भारतीय बैडमिंटन में उनसे बेहतर कैसे हो गए।’ इतना ही नहीं उन्होंने ट्वीट में मच्छर को मारने वाले रैकेट की तस्वीर भी डाली।
अब उनके ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित मिश्रा ने सोमेश उपाध्याय को जवाब देते हुए बोलती बंद कर दी। अमित मिश्रा ने लिखा, यह न केवल अरुचिकर है बल्कि हमारे बैडमिंटन नायकों की उपलब्धि का अपमान भी है।
This is not only distasteful but also insulting the achievement of our badminton heroes. https://t.co/QFWWKKw55t
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 16, 2022
लोगों की प्रतिक्रिया-
हालांकि अमित मिश्रा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों को आईएएस सोमेश उपाध्याय का ये ट्वीट बिल्कुल भी रास नहीं आया। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी आईएएस के ट्वीट पर आपत्ति जताई। साथ ही उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाई।
Low quality & manner of tweet. should I say we expect this from an IAS or we expect better IQ. Posting such WA forward for our Indian team is ridiculous .Humor is acceptable not when there is someones hard work & sweat involved. Shame.
— Meghna (@Meghna_venture) May 16, 2022
Tere jaise IAS log, who sit in the sports ministry and other sports agencies in India are the reason why it took so long.
— Ashok P (@ashok20) May 16, 2022
Aap IAS hai na?
— ?ରାକେଶ କଳିଙ୍ଗ ପୁତ୍ର? (@Rakeshkumarray8) May 16, 2022
Cheap insulting humour. ??https://t.co/wepR2npvW7
— Puneet khandelwal (@puneetqqq) May 16, 2022
But no one is surprised as to how IAS officers become rich ?? pic.twitter.com/UQKRhDTZax
— ds (@deepaktwitsu) May 16, 2022
Very cheap comment.
Shameful as well
coming from a
Civil SERVANT
IASOn our Bharatiya Teams Victory.
Why such Self Depreciation?
Why hating Nation sentiments ?@IASassociation ?— Paramanand ࿗ ?? (@paramanand_3) May 16, 2022