News Room Post

Anurag Thakur Cancels Visit to China: अनुराग ठाकुर को एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने जाना था चीन, लेकिन इस वजह से कैंसिल कर दिया प्लान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने चीन जाना था, लेकिन अब उन्होंने वहां जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। दरअसल, एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को भी जाना था, लेकिन चीन उनका वीजा क्लियर नहीं किया। जिसकी वजह से ये खिलाड़ी चीन नहीं जा सकें। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी चीन जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। माना जा रहा है कि अनुराग ठाकुर के इस फैसले के बाद अब एक बार फिर से भारत और चीन के रिश्तों में तल्खी आ सकती है।

वहीं, अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय वुशु खिलाड़ियों को हांग्जो एशियाई खेलों के लिए चीन में प्रवेश से वंचित किए जाने पर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि, “हमने कल वर्किंग ग्रुप के साथ भी बैठक की थी और इसे वर्किंग ग्रुप में लिया गया है।” बैठक। वे इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं और हम भी इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं। इस पर हमारे साथ भी चर्चा चल रही है। यह सरकार से सरकार के बीच जो हो रहा है उससे बाहर है। हम इसमें ओसीए की ओर से हैं . हम यह कर रहे हैं।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के हमारे वुशु एथलीटों को वीजा देने से इनकार करने के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं, जिन्हें हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में भाग लेना था। यह खेल की भावना और एशियाई खेलों के संचालन को नियंत्रित करने वाले नियमों दोनों का उल्लंघन करता है, जो स्पष्ट रूप से सदस्य देशों के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ भेदभाव को प्रतिबंधित करता है। अरुणाचल प्रदेश कोई विवादित क्षेत्र नहीं बल्कि भारत का अभिन्न अंग है। अरुणाचल प्रदेश के संपूर्ण लोग अपनी भूमि और लोगों पर चीन के किसी भी अवैध दावे का दृढ़ता से विरोध करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को चीन की नाजायज़ कार्रवाई पर लगाम लगानी चाहिए।

वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में भी इस मसले का जिक्र कर कहा कि, ‘भारत सरकार ने हमारे कुछ खिलाड़ियों को चीन द्वारा जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से बाधित करने के खिलाफ नई दिल्ली और बीजिंग में बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसके अलावा, चीनी कार्रवाई के खिलाफ हमारे विरोध के निशान के रूप में, भारत के सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री ने खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। भारत सरकार हमारे हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखती है।

Exit mobile version