नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने चीन जाना था, लेकिन अब उन्होंने वहां जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। दरअसल, एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को भी जाना था, लेकिन चीन उनका वीजा क्लियर नहीं किया। जिसकी वजह से ये खिलाड़ी चीन नहीं जा सकें। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी चीन जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। माना जा रहा है कि अनुराग ठाकुर के इस फैसले के बाद अब एक बार फिर से भारत और चीन के रिश्तों में तल्खी आ सकती है।
MEA says Union sports minister Anurag Thakur cancels visit to China for the 19th Asian Games in Hangzhou after Chinese authorities denied accreditation & entry to some sportspersons from Arunachal Pradesh to the Games.
(file photo) pic.twitter.com/xTRUZbfH5F
— ANI (@ANI) September 22, 2023
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय वुशु खिलाड़ियों को हांग्जो एशियाई खेलों के लिए चीन में प्रवेश से वंचित किए जाने पर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि, “हमने कल वर्किंग ग्रुप के साथ भी बैठक की थी और इसे वर्किंग ग्रुप में लिया गया है।” बैठक। वे इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं और हम भी इसे सरकार के साथ उठा रहे हैं। इस पर हमारे साथ भी चर्चा चल रही है। यह सरकार से सरकार के बीच जो हो रहा है उससे बाहर है। हम इसमें ओसीए की ओर से हैं . हम यह कर रहे हैं।”
#WATCH | Hangzhou, China | On three Indian Wushu players from Arunachal Pradesh being denied entry into China for Hangzhou Asian Games, Olympic Council Of Asia’s acting president Randhir Singh says, “We had a meeting yesterday with the Working Group as well and this has been… pic.twitter.com/ZauMM4WSek
— ANI (@ANI) September 22, 2023
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि, ‘मैं चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के हमारे वुशु एथलीटों को वीजा देने से इनकार करने के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं, जिन्हें हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में भाग लेना था। यह खेल की भावना और एशियाई खेलों के संचालन को नियंत्रित करने वाले नियमों दोनों का उल्लंघन करता है, जो स्पष्ट रूप से सदस्य देशों के प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ भेदभाव को प्रतिबंधित करता है। अरुणाचल प्रदेश कोई विवादित क्षेत्र नहीं बल्कि भारत का अभिन्न अंग है। अरुणाचल प्रदेश के संपूर्ण लोग अपनी भूमि और लोगों पर चीन के किसी भी अवैध दावे का दृढ़ता से विरोध करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को चीन की नाजायज़ कार्रवाई पर लगाम लगानी चाहिए।
I strongly condemn this act by China to deny visas to our Wushu Athletes from Arunachal Pradesh who were to participate in the 19th Asian Games in Hangzhou. This violates both the spirit of Sports & also the Rules governing the conduct of Asian Games, which explicitly prohibits…
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 22, 2023
वहीं, उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में भी इस मसले का जिक्र कर कहा कि, ‘भारत सरकार ने हमारे कुछ खिलाड़ियों को चीन द्वारा जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से बाधित करने के खिलाफ नई दिल्ली और बीजिंग में बहुत कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसके अलावा, चीनी कार्रवाई के खिलाफ हमारे विरोध के निशान के रूप में, भारत के सूचना और प्रसारण और युवा मामले और खेल मंत्री ने खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है। भारत सरकार हमारे हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
Govt of India has lodged very strong protest in New Delhi and Beijing against China’s deliberate and selective obstruction of some of our sportspersons.
Further, as a mark of our protest against the Chinese action, Minister of Information and Broadcasting and Youth Affairs and…— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 22, 2023