News Room Post

Asia Cup 2023 Super-4 Points Table: प्वाइंट्स टेबल में भारत का जलवा, पहुंची टॉप पर, पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान

asia cup

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से शिकस्त दे दी। बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि उन पर भारी पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी बॉलरों को जमकर धोया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 2 खोकर 356 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत की ओर से विराट कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 111 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी नाबाद लौटे। वही 356 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। वनडे में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने 228 रनों से यह मैच जीत लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटने के बाद अब टीम इंंडिया ने सुपर-4 राउंड में अपना खाता भी खोल दिया है।

पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल करने के चलते भारतीय टीम को नेट रन रेट में काफी फायदा मिला है। सुपर-4 प्वाइंट्स टेबल पर भारत पहले स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया को दो अंक मिले है। वहीं प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो भारत 2 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है, जबकि नेट रन रेट +4.560 है। हालांकि श्रीलंका और पाकिस्तान के भी 2-2 अंक है। लेकिन दोनों ही टीम का नेट रन रेट भारत की तुलना में काफी कम है।

श्रीलंका नेट रन रेट +0.420 और पाकिस्तान का -1.892 है। यानी पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली हार की वजह से भारी नुकसान मिला है। इसके अलावा बांग्लादेश अपने दोनों मैच हारकर चौथे पायदान पर है और बांग्लादेश एशिया कप से बाहर भी हो गई है। हालांकि बांग्लादेश का अगला मुकाबला टीम इंडिया के साथ 15 सितंबर को होना है। बता दें कि पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अब भारतीय टीम ने फाइनल की ओर अपने कदम बढ़ा लिए है। मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version