News Room Post

Asian Games 2023: एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत ने रचा इतिहास, तोड़ दिया अपना ही पुराना रिकॉर्ड

Asian Games 2023: आज की बात करें तो भारत ने सुबह ही दो मेडल अपने खाते में जोड़ लिए हैं। तीरंदाजी में ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, इसके अलावा ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये मेडल दोनों ने मिलकर जीता है।

asian games

नई दिल्ली।एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है और सुबह की शुरुआत ही मेडल के साथ हो चुकी है। अभी तो सिर्फ दिन की शुरुआत हुई है, शाम होते-होते भारत की झोली में बहुत सारे पदक गिरने वाले हैं। आज यानी 11वें दिन तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही भारत के नाम अब तक 71 मेडल हो गए हैं। इसी के साथ ही भारत में एशियन गेम्स  में नया इतिहास रच दिया है और अपना नाम तालिका में और ऊपर ले आया है।

भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

दरअसल भारत ने एशियन गेम्स में मेडल लाने की दौड़ में अपना पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल अपने नाम किए थे और इस बार भारत की झोली में 71 मेडल हो गए हैं। बीते एशियन गेम्स में भारत ने 16 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर और 32 कांस्य पदक जीते थे। अभी अब तक भारत में 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 कांस्य पदक जीत लिए हैं और अभी इन मेडल्स की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत अपने खाते में और ज्यादा मेडल जोड़ लेगा।

आज भारत ने हासिल किए दो मेडल

आज की बात करें तो भारत ने सुबह ही दो मेडल अपने खाते में जोड़ लिए हैं। तीरंदाजी में ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, इसके अलावा ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये मेडल दोनों ने मिलकर जीता है। वहीं मंजू रानी और राम बाबू 35 किलोमीटर पैदल रेस में कांस्य पदक हासिल किया है।इसके अलावा एशियन गेम्स में पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कुसुमा वरदानी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह  बनाई है।

Exit mobile version