
नई दिल्ली।एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है और सुबह की शुरुआत ही मेडल के साथ हो चुकी है। अभी तो सिर्फ दिन की शुरुआत हुई है, शाम होते-होते भारत की झोली में बहुत सारे पदक गिरने वाले हैं। आज यानी 11वें दिन तीरंदाजी में ओजस देवताले और ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही भारत के नाम अब तक 71 मेडल हो गए हैं। इसी के साथ ही भारत में एशियन गेम्स में नया इतिहास रच दिया है और अपना नाम तालिका में और ऊपर ले आया है।
GOLD medal No. 16 for India 🔥 🔥
Archery: Jyothi Vennam & Ojas Deotale beat Korean pair 159-158 in FINAL to win Gold medal in Compound Mixed Team event. #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2022 pic.twitter.com/dce8cI307c
— India_AllSports (@India_AllSports) October 4, 2023
भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
दरअसल भारत ने एशियन गेम्स में मेडल लाने की दौड़ में अपना पुराना रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। साल 2018 में हुए एशियन गेम्स में भारत ने 70 मेडल अपने नाम किए थे और इस बार भारत की झोली में 71 मेडल हो गए हैं। बीते एशियन गेम्स में भारत ने 16 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर और 32 कांस्य पदक जीते थे। अभी अब तक भारत में 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 कांस्य पदक जीत लिए हैं और अभी इन मेडल्स की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो भारत अपने खाते में और ज्यादा मेडल जोड़ लेगा।
News Flash:
P.V Sindhu advances into QF of Women’s Singles.
Sindhu beat WR 34 Putri Wardani 21-16, 21-16.Sindhu had lost to the same shuttler earlier this year #IndiaAtAsianGames #AGwithIAS #AsianGames2022 pic.twitter.com/sZLXTZHl7c
— India_AllSports (@India_AllSports) October 4, 2023
आज भारत ने हासिल किए दो मेडल
आज की बात करें तो भारत ने सुबह ही दो मेडल अपने खाते में जोड़ लिए हैं। तीरंदाजी में ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, इसके अलावा ज्योति वेन्नम ने कंपाउंड मिश्रित टीम कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। ये मेडल दोनों ने मिलकर जीता है। वहीं मंजू रानी और राम बाबू 35 किलोमीटर पैदल रेस में कांस्य पदक हासिल किया है।इसके अलावा एशियन गेम्स में पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने कुसुमा वरदानी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।