News Room Post

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 21 रन से करारी शिकस्त, कई वर्षों बाद वनडे सीरीज पर किया कब्जा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में जीत के जो सपने सजाए थे वह चकनाचूर हो गए, कई सालों के बाद ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में उतार-चढ़ाव देखे गए, शुरुआत में आस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग अच्छी रही। उसके बाद बीच में बल्लेबाजों की लड़खड़ाने के बाद टीम आखिरकार 269 रन बनाने में कामयाब हुई और आखिरकार 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इसके बावजूद भी बीच में एक के बाद एक भारतीय टीम ने विकेट खोए और 21 रन से इस मुकाबले को भारतीय टीम आखिरकार हार गई।

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतर चुकी हैं। दोनों टीमें आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाली है। अब तक हुए दो वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीता है। सीरीज में 1-1 मैच में जीत के साथ स्कोर बराबरी पर है। यही वजह है कि आज हो रहा मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का ये आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाना है। आप मुकाबले को स्टेडियम के अलावा डिजनी + हॉटस्टार ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्टस और इसके दूसरे चैलन्स पर भी आप इसे देख पाएंगे।

लाइव अपडेट

बीच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी उसके बाद ये लग रहा था जैसे इस बार टीम इंडिया तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन इस समय टीम के हालात अच्छे नहीं हैं और बड़े सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट गए हैं। अब क्रीज पर कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन हालात बिल्कुल भी सही नहीं है। भारतीय टीम को जीतने के लिए 19 गेंदों पर 40 रन की दरकार है।

भारतीय टीम अब थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है क्योंकि 185 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट पवेलियन लौट गए हैं। अब तक जो बल्लेबाज आउट हुए हैं उनमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया है भारत के 159 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं, ओपन करने आए रोहित शर्मा और गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल, और अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए हैं। शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने पूरे 50 रन ठोक दिए हैं।

भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। 

भारतीय टीम को लगा पहला झटका। एबॉट की बॉल पर बाउंड्री पर लपके गए रोहित शर्मा 17 गेंदों में बनाए 30 रन

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को पहुंचाया 50 के पार

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दी भारत को सधी हुई शुरुआत

हालांकि बीच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद सिराज ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की। स्टार्क ने 10 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में ही 269 रन पर सिमट गई। चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान नहीं है, देखते हैं किस तरीके से भारत अब इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करता है।

ऑस्ट्रेलिया की 7वीं विकेट गिरी, कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को किया आउट

 

अक्षर पटेल की गेंद पर मार्कस स्योयनिस आउट। शुभमन गिल ने किया कैच आउट। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गया।

ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। स्पिनर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को किया आउट।

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या ने किया डेविड वॉर्नर कैच आउट.

हार्दिक पंड्या की तूफानी बॉलिंग का कमाल , एक के बाद एक चटके ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट। मिचेल मार्श को किया क्लीन बोल्ड

टीम इंडिया को दूसरी बड़ी सफलता, कप्तान स्टीव स्मिथ खाता खोले बगैर कैच आउट

तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन.

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम वनडे में टीएम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Exit mobile version