नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में जीत के जो सपने सजाए थे वह चकनाचूर हो गए, कई सालों के बाद ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में उतार-चढ़ाव देखे गए, शुरुआत में आस्ट्रेलियाई टीम के बैटिंग अच्छी रही। उसके बाद बीच में बल्लेबाजों की लड़खड़ाने के बाद टीम आखिरकार 269 रन बनाने में कामयाब हुई और आखिरकार 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इसके बावजूद भी बीच में एक के बाद एक भारतीय टीम ने विकेट खोए और 21 रन से इस मुकाबले को भारतीय टीम आखिरकार हार गई।
#TeamIndia came close to the target but it’s Australia who won the third and final ODI by 21 runs.#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1gmougMb0T
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर उतर चुकी हैं। दोनों टीमें आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरने वाली है। अब तक हुए दो वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीता है। सीरीज में 1-1 मैच में जीत के साथ स्कोर बराबरी पर है। यही वजह है कि आज हो रहा मुकाबला काफी रोमांचक बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का ये आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाना है। आप मुकाबले को स्टेडियम के अलावा डिजनी + हॉटस्टार ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्टस और इसके दूसरे चैलन्स पर भी आप इसे देख पाएंगे।
लाइव अपडेट
बीच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी उसके बाद ये लग रहा था जैसे इस बार टीम इंडिया तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगी। लेकिन इस समय टीम के हालात अच्छे नहीं हैं और बड़े सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट गए हैं। अब क्रीज पर कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन हालात बिल्कुल भी सही नहीं है। भारतीय टीम को जीतने के लिए 19 गेंदों पर 40 रन की दरकार है।
भारतीय टीम अब थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है क्योंकि 185 के स्कोर पर भारत के 6 विकेट पवेलियन लौट गए हैं। अब तक जो बल्लेबाज आउट हुए हैं उनमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।
3RD ODI. WICKET! 35.2: Suryakumar Yadav 0(1) b Ashton Agar, India 185/6 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया है भारत के 159 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं, ओपन करने आए रोहित शर्मा और गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल, और अक्षर पटेल भी पवेलियन लौट गए हैं। शानदार बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने पूरे 50 रन ठोक दिए हैं।
Virat Kohli keeps the scoreboard ticking as he brings up a fine half-century off 61 deliveries.
His 65th FIFTY in ODIs.
Live – https://t.co/eNLPoZpSfQ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/CQ9K47GGZO
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में दूसरा झटका लगा है, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
3RD ODI. WICKET! 12.2: Shubman Gill 37(49) lbw Adam Zampa, India 77/2 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
भारतीय टीम को लगा पहला झटका। एबॉट की बॉल पर बाउंड्री पर लपके गए रोहित शर्मा 17 गेंदों में बनाए 30 रन
3RD ODI. WICKET! 9.1: Rohit Sharma 30(17) ct Mitchell Starc b Sean Abbott, India 65/1 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को पहुंचाया 50 के पार
A solid 50-run partnership comes up between Captain @ImRo45 & @ShubmanGill ?
Live – https://t.co/eNLPoZpSfQ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/OnDZhentBy
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दी भारत को सधी हुई शुरुआत
3RD ODI. 4.4: Mitchell Starc to Shubman Gill 4 runs, India 27/0 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
हालांकि बीच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ा गई थी लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद सिराज ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त की। स्टार्क ने 10 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में ही 269 रन पर सिमट गई। चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत आसान नहीं है, देखते हैं किस तरीके से भारत अब इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करता है।
ऑस्ट्रेलिया की 7वीं विकेट गिरी, कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी को किया आउट
3RD ODI. WICKET! 38.1: Alex Carey 38(46) b Kuldeep Yadav, Australia 203/7 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
अक्षर पटेल की गेंद पर मार्कस स्योयनिस आउट। शुभमन गिल ने किया कैच आउट। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गया।
3RD ODI. WICKET! 36.6: Marcus Stoinis 25(26) ct Shubman Gill b Axar Patel, Australia 196/6 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट गिरा। स्पिनर कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को किया आउट।
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या ने किया डेविड वॉर्नर कैच आउट.
3RD ODI. WICKET! 24.3: David Warner 23(31) ct Hardik Pandya b Kuldeep Yadav, Australia 125/4 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
हार्दिक पंड्या की तूफानी बॉलिंग का कमाल , एक के बाद एक चटके ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट। मिचेल मार्श को किया क्लीन बोल्ड
.@hardikpandya7 strikes once again and it’s the big wicket of Mitchell Marsh who is bowled for 47 runs.
Live – https://t.co/eNLPoZpSfQ #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/Nbpt2i91la
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
टीम इंडिया को दूसरी बड़ी सफलता, कप्तान स्टीव स्मिथ खाता खोले बगैर कैच आउट
.@hardikpandya7 picks up two quick wickets as Travis Head and Steve Smith depart.
Watch the two dismissals here ??#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/65yyVrPR2f
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन.
3RD ODI. WICKET! 10.5: Travis Head 33(31) ct Kuldeep Yadav b Hardik Pandya, Australia 68/1 https://t.co/Be8688CLXC #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
- टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्कोर 50 के पार कर लिया है। ट्रेविस हेड के साथ मिचेल मार्श मिलकर चला रहे हैं बल्ले से जादू
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
? A look at #TeamIndia‘s Playing XI ?
Follow the match ▶️ https://t.co/eNLPoZpkqi #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/LYbzKlgV7l
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम वनडे में टीएम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
? Toss Update from Chennai ?
Australia have elected to bat against #TeamIndia in the third & final #INDvAUS ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/eNLPoZpkqi @mastercardindia pic.twitter.com/JAjU6ttaJh
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023