News Room Post

Pakistan Vs ENG: बाबर आजम की हो गई छुट्टी!, पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम ने किया कमाल, टेस्ट डेब्यू में ठोका शतक

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम ने बल्ले से धमाल मचा दिया। बाबर आजम की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए कामरान ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाकर फैंस का दिल जीत लिया। मुल्तान में खेले जा रहे इस टेस्ट में कामरान ने 42 साल का सूखा खत्म करते हुए पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 पर पदार्पण करते हुए शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का कारनामा किया।

शतक के साथ किया रिकॉर्ड कायम

कामरान गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 224 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी यह पारी ऐसे समय आई जब पाकिस्तान की शुरुआत खास नहीं रही थी। अब्दुल्ला शफीक सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सैम अयूब ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। कामरान की शानदार पारी ने पाकिस्तान को मजबूती दी और फैंस उनकी इस पारी से बेहद खुश नजर आए। बाबर आजम की जगह खेल रहे कामरान ने इस पारी से खुद को साबित किया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। उनकी इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी, जहां फैंस उन्हें बधाई देने के साथ-साथ बाबर आजम की तुलना में भी उन्हें ट्रोल करने लगे।

पाकिस्तान के लिए डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले 13वें बल्लेबाज

कामरान गुलाम पाकिस्तान के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए हैं। 29 वर्षीय कामरान, डेब्यू में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने। उनसे पहले 2019 में अबिद अली ने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। कामरान की यह पारी खासतौर पर इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में पाकिस्तान की पारी को संभालने का काम किया।

42 साल का सूखा किया खत्म

कामरान गुलाम ने पाकिस्तान के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका, और इस तरह 42 साल का सूखा खत्म किया। इससे पहले, 1982 में सलीम मलिक ने नंबर 4 पर खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कामरान गुलाम के इस प्रदर्शन ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती दी और उन्हें भविष्य के एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।

 

Exit mobile version