News Room Post

Babar Azam: ‘जीत के नशे’ में डूबे बाबर आजम ने की बड़ी मिस्टेक, Twitter पर लोगों ने उड़ाई जमकर धज्जियां

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नीदरलैंड्स को हराया है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। हालांकि इस श्रृखंला में नीदरलैंड्स ने पाकिस्तानी टीम को कड़ी टक्कर भी दी। सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में बेहद ही दिलचस्प रहा। सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जीत के नशे में इतना डूब गए है कि वो एक बहुत बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल सीरीज जीतने के बाद बाबर जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए, तब उन्होंने ऐसा कुछ बोल दिया कि उन्हें शर्मसार होना पड़ गया। इतना ही नहीं  बाबर आजम को सोशल मीडिया पर लोगों के हाथों भी ट्रोल हो गए।

दरअसल मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक तरफ जहां बाबर आजम ने अपनी टीम की तारीफ में कसीदे पढ़े। वहीं, नीदरलैंड्स की बात करते हुए उनकी टीम का गलत नाम ले बैठे। बाबर आजम ने नीदरलैंड्स को स्कॉटलैंड बोल दिया। बता दें दोनों देशों की एक अलग-अलग की टीमें है। जिसके बाद बाबर आजम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कप्तान आजम को लोगों ने जमकर ट्रोल किया। साथ ही यूजर्स उनकी जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। इतना ही नहीं ट्विटर पर बाबर आजम के तरह-तरह के फनी मीम्स भी बना रहे हैं।

 

Exit mobile version