News Room Post

कोरोना से लड़ाई : बजरंग पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की

bajrang puniya

नई दिल्ली। इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप पूरी दुनिया झेल रही है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने बारे में न सोच कर दुसरो के बारे में सोच रहे है। भारत के विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह महीने की अपनी सैलरी दान की है। इसकी जानकारी खुद पुनिया ने दी है।

दरअसल, पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ” कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है।

आपको बता दें कि पुनिया रेलवे में स्पेशल डयूटी अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने लोगों से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का फैसला किया है।

पुनिया के इस प्रयास की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जमकर तारीफ की है। वहीं, हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सोमवार को ही कोविड संघर्ष सेनानी-नामक कायर्कम शुरू किया है।

Exit mobile version