नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो इस दौरान बीसीसीआई की ओर से पीएम को एक खास तोहफा दिया गया। टीम इंडिया के साथ मौजूद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की एक खास जर्सी भेंट की। इस जर्सी की खास बात यह थी कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही शॉर्ट फार्म नमो लिखा था और इस जर्सी पर का नंबर 1 है।
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
दूसरी तरफ टीम इंडिया के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की भी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री कैसे हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट मुलाकात! 7, एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
Mumbai: "We are very happy that Team India, after winning the final, is arriving in Mumbai today, and we all will give them a hearty welcome. A large number of people are gathering here for the team's welcome…" says fans ahead of the roadshow of the Indian team in Marine Drive pic.twitter.com/8uFV8S1aOh
— IANS (@ians_india) July 4, 2024
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अब टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। यहां मरीन ड्राइव के नारीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री मार्च निकाला जाएगा। इसमें टीम इंडिया एक खुली बस में सवार होकर स्टेडियम पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव में अभी से हजारों की संख्या में फैंस पहुंचने शुरू हो गए हैं।
#WATCH | Maharashtra: Enthusiastic cricket fans arrive at Wankhede Stadium in Mumbai.
The #T20WorldCup2024 champions Team India's victory parade will be held from Marine Drive to Wankhede Stadium later this evening. pic.twitter.com/6kku4lIiGN
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पर एक फैन ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि टीम इंडिया फाइनल जीतकर आज मुंबई पहुंच रही है और हम सभी उनका हार्दिक स्वागत करेंगे। दूसरी तरफ वानखेड़े स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ढोल वालों ने भी जोरदार ढोल बजाने के लिए रस्सी कर ली है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है।
Mumbai: Drums and percussion have arrived at Wankhede Stadium for the celebration. Team India will be welcomed at Wankhede with these instruments pic.twitter.com/n5VnOoVDUx
— IANS (@ians_india) July 4, 2024