newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI Gave A Special Gift To Narendra Modi : मोदी को बीसीसीआई ने दिया खास गिफ्ट, पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात को बताया यादगार

BCCI Gave A Special Gift To Narendra Modi : टीम इंडिया से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट मुलाकात! 7, एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो इस दौरान बीसीसीआई की ओर से पीएम को एक खास तोहफा दिया गया। टीम इंडिया के साथ मौजूद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की एक खास जर्सी भेंट की। इस जर्सी की खास बात यह थी कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही शॉर्ट फार्म नमो लिखा था और इस जर्सी पर का नंबर 1 है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की भी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हैं जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री कैसे हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी खुशी जाहिर की। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट मुलाकात! 7, एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद अब टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है। यहां मरीन ड्राइव के नारीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री मार्च निकाला जाएगा। इसमें टीम इंडिया एक खुली बस में सवार होकर स्टेडियम पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव में अभी से हजारों की संख्या में फैंस पहुंचने शुरू हो गए हैं।

मरीन ड्राइव पर एक फैन ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि टीम इंडिया फाइनल जीतकर आज मुंबई पहुंच रही है और हम सभी उनका हार्दिक स्वागत करेंगे। दूसरी तरफ वानखेड़े स्टेडियम में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ढोल वालों ने भी जोरदार ढोल बजाने के लिए रस्सी कर ली है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनना चाहता है।