News Room Post

World Cup 2023, Ind Vs Aus: अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले 1 लाख 30 हजार दर्शकों ने एक साथ गाया राष्ट्रगान, देखिए वीडियो

World Cup 2023, Ind Vs Aus: अहमदाबाद की पिच की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करें, तो आसानी से 350 से रन बना सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करके राहत की सांस ली। फिलहाल, दोनों ही टीमें मैदान में डटी हुी है।

नई दिल्ली। आखिरकार वो लम्हा आ ही गया..जिसका इंतजार करोड़ों हिंदुस्तानियों को था..अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने प्रतिद्वंदी टीम इंडिया को गेंदबाजी का न्योता दिया। वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि वो चाहते ही थे कि उन्हें पहले बल्लेबाजी का मौका मिले। अहमदाबाद की पिच की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करें, तो आसानी से 350 से रन बना सकती है। ऐसे में रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करके राहत की सांस ली। फिलहाल, दोनों ही टीमें मैदान में डटी हुई है। ऐसे में अब आगे का मुकाबला कैसा रहता है। इस पर अभी करोड़ों हिंदुस्तानियों की

उधर, इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए आम से लेकर खास लोग पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस समय ऐतिहासिक पल का आनंद ले रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी 1 लाख 30 हजार दर्शक मैदान में हैं, जो कि इस रोमांचक मैच को देख रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले जब दोनों टीमों की ओर से मैच शुरू किया गया, तो लाखों की तादाद में स्टेडियम में मौजूद दर्शक खड़े हुए, तो हर हिंदुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उधर, भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह अद्भुत पल था कि जब लाखों की तादाद में दर्शक राष्ट्र गान गाने के लिए खड़े हुए थे। फिलहाल, मैच के दौरान दर्शक टीम इंडिया की हौसला आफजाई कर रही है।

उधर, बीते दिनों महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इंडिया और न्यूजीलैंड के मुकाबले को 5 लाख से भी अधिक लोगों ने डिज्नी हॉट स्टार के जरिए देखा था। इससे पहले एशिया कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले को भी लोगों ने बड़े ही चाह से देखा था। वहीं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार डिज्नी हॉट स्टार दर्शक अपने पुराने आंकड़े को ध्वस्त करें।

Exit mobile version