News Room Post

Ind vs Eng: फिर फ्लॉप साबित हुए कप्तान कोहली, बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन दर्शक विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पारी देखना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को मायूस किया और एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। दरअसल कप्तान कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

बेन स्टोक्स की बॉल पर विराट का कैच विकेट कीपर फोक्स ने पकड़ लिया और वह एक भी रन नहीं बना पाए। ये कोई पहली बार नहीं है, जब कोहली शन्यू पर आउट हुए हैं, इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी वह जीरो पर आउट हो गए थे।

बता दें कि विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार शून्य पर आउट हुए। साथ ही बेन स्टोक्स ने कोहली को पांचवीं बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

यहां देखिए, इन गेंदबाजों ने कोहली को शून्य पर किया आउट-

Exit mobile version