News Room Post

Suresh Raina को कोरोना काल में पार्टी पड़ी भारी, विवादों में घिरने के बाद यूं दी सफाई

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में कोरोना महामारी (Corona) के चलते नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाया गया है। इसके बावाजूद भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) देर रात ड्रेगन फ्लाई क्लब में पार्टी करते पाए गए। कोरोना के नियमों के उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। इस बीच अब उनकी टीम ने इस मामले पर सफाई दी है।

क्रिकेटर सुरेश रैना की मैनेजमेंट टीम का कहना है कि रैना एक शूट के लिए मुंबई में मौजूद थे, जो कई घंटो का था। ऐसे में एक दोस्त ने उन्हें डिनर पर इनवाइट किया। साथ ही उनकी टीम ने ये भी कहा कि उन्हें स्थानीय समय और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी।

इसके अलावा उन्होंने सफाई देते हुए ये भी बताया, ”एक बार प्वाइंट आउट होने के बाद, उन्होंने तुरंत अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का अनुपालन किया और दुर्भाग्यपूर्ण और अनजाने में हुई घटना पर पछतावा किया। वो हमेशा सरकार द्वारा निर्धारित नियम और कानून का पालन करते हैं और आगे भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।”

देर रात सितारों की हो रही थी पार्टी

दरअसल, देर रात मुंबई पुलिस ने ड्रेगन फ्लाई क्लब पर छापा मारा। ये छापेमारी लगभग ढाई बजे से तीन बजे के बीच मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रेगन फ्लाई क्लब में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस के मुताबिक, क्रिकेटर सुरेश रैना और कुछ अन्य हस्तियों सहित पुलिस वालों ने धारा 188, 269, आईपीसी की 34 और NMDA के प्रावधानों के तहत ड्रेगन फ्लाई क्लब में छापेमारी के बाद अनुमेय समय सीमा से परे खुला रखने और कोरोना के नियमों के पालन नहीं करने के लिए 34 लोगों को बुक किया। इस छापेमारी की कार्रवाई क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा, सुसैन रोशन खान पर हुई। हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो बादशाह छापे के दौरान पीछे के गेट से फरार हो गए।

Exit mobile version