News Room Post

Babar Azam, Pak vs Aus 2nd Test: बाबर आजम की ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमिंस ने निकाली हवा, एक रन पर हुए क्लीन बोल्ड तो लोगों ने ऐसे लिए मज़े

Babar Azam, Pak vs Aus 2nd Test: बाबर आजम के लिए ये सीरीज काफी फ्लॉप साबित हो रही है। बाबर को पैट कमिंस ने जब बॉल डाली थी तो बॉल अंदर की तरफ आई थी, जिसको बाबर ठीक से पढ़ नहीं पाए और पैट कमिंस का शिकार बने। आउट होते ही बाबर आजम हक्के-बक्के रह गए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत कुछ इस प्रकार हो चुकी है जैसे उसके अपने मुल्क की। मतलब जैसे उसका देश सबकुछ लुटाकर फकीर बन चुका है। वैसे ही पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पर सब कुछ लुटा चुका है। अब हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच तो पाकिस्तान गवां ही चुकी है और अब दूसरे मैच को खोने की कगार पर है। पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम की बात करें, तो इनकी कप्तानी छुटते ही इनकी फॉर्म भी जा चुकी है। दरअसल दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम थोड़ी ठीक ठाक स्थिति में लग रही थी। लेकिन इसी ठीक ठाक टीम को बर्बाद करने का जिम्मा उठाते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उनके धाकड़ बॉलर पैट कमिंस। पैट कमिंस के आते ही मानों पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी।

पहले तो पैट कमिंस ने सेट बल्लेबाज अब्दुल्ला शफिक को कॉट एण्ड बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद पैट कमिंस ने अपने अगले ही ओवर में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें बाबर आजम 7 गेंद पर मात्र 1 रन ही बना पाए। बाबर आजम के लिए ये सीरीज काफी फ्लॉप साबित हो रही है। बाबर को पैट कमिंस ने जब बॉल डाली थी तो बॉल अंदर की तरफ आई थी, जिसको बाबर ठीक से पढ़ नहीं पाए और पैट कमिंस का शिकार बने। आउट होते ही बाबर आजम हक्के-बक्के रह गए। अब क्या था बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मानों मीम्स की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने बाबर आजम पर मीम्स बनने शुरू कर दिए। तो चलिए आपको कुछ मजेदार मीम्स के बारे में बताते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “मिस्ड सेंचुरी बाय 99 रन”

एक यूजर ने तो बाबर के मजे लेते हुए यहां तक लिख दिया कि “मुझे आजादी दो, मुझे जिम्बाब्वे की टीम दो, मुझे फ्लैट पिच दो, 50 मीटर की बाउंड्री दो, वरना में सन्यास ले रहा हूं”

Exit mobile version