
नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की हालत कुछ इस प्रकार हो चुकी है जैसे उसके अपने मुल्क की। मतलब जैसे उसका देश सबकुछ लुटाकर फकीर बन चुका है। वैसे ही पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया पर सब कुछ लुटा चुका है। अब हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच तो पाकिस्तान गवां ही चुकी है और अब दूसरे मैच को खोने की कगार पर है। पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम की बात करें, तो इनकी कप्तानी छुटते ही इनकी फॉर्म भी जा चुकी है। दरअसल दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम थोड़ी ठीक ठाक स्थिति में लग रही थी। लेकिन इसी ठीक ठाक टीम को बर्बाद करने का जिम्मा उठाते हैं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और उनके धाकड़ बॉलर पैट कमिंस। पैट कमिंस के आते ही मानों पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी।
UNBELIEVABLE!
Pat Cummins gets rid of Babar Azam again – with another BEAUTY! #OhWhatAFeeling @Toyota_Aus #AUSvPAK pic.twitter.com/iXQ6M7E10l
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2023
पहले तो पैट कमिंस ने सेट बल्लेबाज अब्दुल्ला शफिक को कॉट एण्ड बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। उसके बाद पैट कमिंस ने अपने अगले ही ओवर में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें बाबर आजम 7 गेंद पर मात्र 1 रन ही बना पाए। बाबर आजम के लिए ये सीरीज काफी फ्लॉप साबित हो रही है। बाबर को पैट कमिंस ने जब बॉल डाली थी तो बॉल अंदर की तरफ आई थी, जिसको बाबर ठीक से पढ़ नहीं पाए और पैट कमिंस का शिकार बने। आउट होते ही बाबर आजम हक्के-बक्के रह गए। अब क्या था बाबर के आउट होते ही सोशल मीडिया पर मानों मीम्स की बाढ़ सी आ गई। लोगों ने बाबर आजम पर मीम्स बनने शुरू कर दिए। तो चलिए आपको कुछ मजेदार मीम्स के बारे में बताते हैं जो सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “मिस्ड सेंचुरी बाय 99 रन”
Babar Azam missed a well deserved century just 99 runs. 😭#AUSvPAK #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/fAmBphF72U
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) December 27, 2023
Babar Azam missed a well deserved century just 99 runs. 😭#AUSvPAK #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/fAmBphF72U
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) December 27, 2023
एक यूजर ने तो बाबर के मजे लेते हुए यहां तक लिख दिया कि “मुझे आजादी दो, मुझे जिम्बाब्वे की टीम दो, मुझे फ्लैट पिच दो, 50 मीटर की बाउंड्री दो, वरना में सन्यास ले रहा हूं”
Babar Azam situation when his fans say :-
– lumber 1
– Fab 1
– Zimbu
– Ghante Ka King
– Bobsy The King
– best in all formatMissed the century at MCG by 99 runs
Plastic King Exposed once again#AUSvPAK #BabarAzam #Zimbabwe pic.twitter.com/l9aCk9LTOA
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) December 27, 2023
Babar Azam is out! Pat Cummins gets him again.💔😭#AUSvPAK pic.twitter.com/YVnyd79xtq
— 𝗦𝗞𝗜𝗣𝗣𝗘𝗥 56🇵🇰 (@SKIPPER_PCT) December 27, 2023
Hardwork pays off !! Babar Azam aka Bobsy the king 🥳 #AUSvsPAK
MCG 2022 MCG2023 pic.twitter.com/I5vnw9L4W0
— Savlon Bhoi (@First_follow_me) December 27, 2023
Highway Bully Zim Babar Azam dismissed for 1 in 7 balls.
Buld think this is Pindi highway road..#AUSvPAK #PAKvAUS #BabarAzampic.twitter.com/A4z6SZhysb
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@Zimbu12_) December 27, 2023