News Room Post

WTC Final: कल तक खिसक सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच, इंद्रदेव के कोप की प्रबल आशंका

cloud over oval

लंदन। ओवल के मैदान में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे इस फाइनल मैच का आज आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने हैं और उसके पास 7 विकेट बचे हैं। अब ये मैच कल यानी 12 जून तक भी खिसकने के आसार बनते दिख रहे हैं। इसकी वजह है इंद्रदेव का कोप। मौसम बताने वाले Accuweather के मुताबिक आज लंदन में बारिश की 99 फीसदी संभावना है। अगर मैच इस बारिश की वजह से आज धुल जाता है, तो कल के रिजर्व डे में खेल होगा। अगर कल मैच का आखिरी दिन खिसका और फिर भी नतीजा न निकला, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में पहले भारत को पराजय का सामना करना पड़ चुका है। साल 2021 में भारत को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी। भारत को तब साउथैंप्टन में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम हर हाल में मैच जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप का तमगा हासिल करना चाहती है। हालांकि, उसके 3 विकेट 164 रन पर गिर चुके हैं। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अभी नाबाद क्रीज पर हैं। अगर ये टिक गए और फिर बाकी के खिलाड़ी भी रन बनाते रहे, तो भारत ये मैच आसानी से जीत सकता है।

एक बार फिर लंदन के मौसम की बात कर लेते हैं। Accuweather के मुताबिक लंदन में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। बादल छाए रहने की भविष्यवाणी 55 फीसदी है। बारिश की आशंका तो हम पहले ही 99 फीसदी बता चुके हैं। आज हवा की रफ्तार भी 29 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। ऐसे में अगर बिना बारिश के मैच हुआ, तो हवा की वजह से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। कुल मिलाकर भारत को संभलकर खेलना होगा। ताकि विकेट बचें और स्कोरबोर्ड पर रन की रफ्तार बरकरार भी रहे।

*सभी फोटो ICC के सौजन्य से*

Exit mobile version