News Room Post

ENG Vs PAK Test: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी शर्मनाक हार, 147 साल बाद टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

ENG Vs PAK Test: इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ते हुए 317 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं जो रूट ने भी अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 262 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की, जो कि पाकिस्तान की दूसरी पारी के लिए भारी साबित हुई।

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसे पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास की सबसे शर्मनाक हारों में से एक माना जा रहा है। इस हार ने पाकिस्तान के माथे पर एक ऐसा कलंक लगा दिया जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में पहली बार दर्ज हुआ है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए, इसके बावजूद उसे पारी और रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी नहीं बना था, जो मुल्तान टेस्ट में टूट गया।

पाकिस्तान की शानदार पहली पारी, फिर भी शर्मनाक हार

पाकिस्तान ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 556 रन बनाए थे। उनकी ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। अब्दुल्ला शफीक ने 184 गेंदों में 102 रन बनाए, शान मसूद ने 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आगा सलमान ने नाबाद 104 रन बनाए। शफीक और मसूद ने पाकिस्तान की पारी को एक मजबूत आधार दिया था, लेकिन इसके बावजूद दूसरी पारी में टीम बुरी तरह ढह गई।

इंग्लैंड के गेंदबाजों का कहर, पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 पर ढेर

इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में पूरी तरह से हावी रहे और पाकिस्तान की पूरी टीम 220 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान का दूसरी पारी में बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और इंग्लैंड ने उन्हें पारी और 47 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाजी, कई रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ते हुए 317 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 322 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं जो रूट ने भी अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 262 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की, जो कि पाकिस्तान की दूसरी पारी के लिए भारी साबित हुई।

पाकिस्तान ने बनाए थे 3 शतक, फिर भी हार गए

यह तीसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने टेस्ट मैच में 3 शतक लगाए हों और फिर भी हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 1992 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मैच में 3 शतक लगाए थे, लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान के साथ भी मुल्तान टेस्ट में ऐसा ही हुआ। 2022 में भी पाकिस्तान ने ऐसा ही एक अनुभव किया था।

Exit mobile version