News Room Post

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे का जारी हुआ शेड्यूल, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

नई दिल्ली। गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे (India vs Australia) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैच की तारीखों की घोषणा की। इस प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगा। इस टेस्ट सीरीज का नाम एंथनी डि मेल्लो ट्रॉफी है, जिसका पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के अलावा दूसरा टेस्ट भी चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, शेष दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेले जाएंगे। बता दें कि मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं। इस स्टेडियम में 10,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। वहीं मोटेरा स्टेडियम में दूसरे डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन होगा। इससे पहले 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था।

इसके अलावा अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में 24 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन होगा। टेस्ट सीरीज के अलावा दोनो टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इंग्लैंड के इस दौरे में टेस्ट और टी-20 के बाद अंत में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जो पुणे में होंगे। बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस सीरीज के लिए सिर्फ तीन वेन्यू ही रखे हैं।

शेड्यूल

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”बीसीसीआई दोनों टीमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। इसके लिए बोर्ड यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि दौरे को बीसीसीआई और ईसीबी की मेडिकल टीमों द्वारा सहमत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना है।”

Exit mobile version