नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। भारत के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए मैच से पहले तरह-तरह के जतन कर रहे हैं और अलग-अलग तरह से टीम को शुभकामना संदेश दे रहे हैं। बिहार के पटना स्थित वेद विद्यालय में हनुमान चालीसा के मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। वेद विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षार्थी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।
Bihar: Final match of the T20 World Cup is today. Prayers for victory have begun, with chants of Hanuman Chalisa at Patna Veda Vidyalaya for India's win. Priests are wishing for India's victory pic.twitter.com/INDk7t5hxG
— IANS (@ians_india) June 29, 2024
वहीं, यूपी के अमरोहा के रहने वाले आर्टिस्ट ज़ुहैब ख़ान ने कोयले से भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर बनाई और टी20 फाइनल से पहले ‘बेस्ट ऑफ लक’ संदेश लिखकर जीत की कामना की। दूसरी तरफ, पंजाब के अमृतसर में पतंग बनाने वाले जगमोहन कनौजिया ने टीम के खिलाड़ियों की फोटो वाली पतंग बनाकर टीम को चियर किया। उन्होंने कई अलग-अलग तरह की पतंगें बनाई हैं।
यूपी: अमरोहा के कोयला आर्टिस्ट ज़ुहैब ख़ान ने कोयले से कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर बनाई और टी20 फाइनल से पहले 'बेस्ट ऑफ लक' संदेश लिखा। कलाकार जुहैब खान ने अपनी तस्वीर से टीम को बधाई दी। pic.twitter.com/fsQm00Snho
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 29, 2024
इस बीच, 1983 विश्व कप विजेता टीम के ऑल राउंडर कीर्ति आज़ाद भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमारे गेंदबाजों ने सभी मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और कप्तान रोहित शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह हमारे लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। साउथ अफ्रीका जीत के लिए पूरा दम लगाएगी इसलिए भारत को एक अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा।
Watch: "The performance of the Indian team has been very good, our bowlers have bowled very well in all the matches and the way Rohit Sharma is batting is a very positive sign for us…" says 1983 World Cup-winning all-rounder Kirti Azad ahead of T20 World Cup final clash pic.twitter.com/DmVFAtucbf
— IANS (@ians_india) June 29, 2024
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की जीत अहम है, हमने उनसे पूरा बदला लिया है। भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है और हमें उम्मीद है कि हम फाइनल जीतेंगे। रोहित ने जो टीम बनाई है वो नेक्सट जनरेशन टीम है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली खराब बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं और फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच होंगे।
Watch: "Against England, India's victory is a significant one. We have avenged them thoroughly. India has reached the final now, and we hope to win the final. Virat Kohli is not playing bad batting, and in this match, he will be the man of the match," says Former cricketer Atul… pic.twitter.com/vtPAEmNgKP
— IANS (@ians_india) June 29, 2024
भारत के पूर्व क्रिकेटर और आईसीए बोर्ड कोषाध्यक्ष के निदेशक, वी कृष्णास्वामी ने कहा कि भारत ने अब तक सभी मैचों में बहुत अच्छा खेला है। मेरा मानना है कि हमारे पास एक अच्छा मौका है और पूरी उम्मीद है कि हम आत्मविश्वास से जीतेंगे।
#SATnews from ANI@ICC @T20WorldCup @CricketAus @BCCI @manbirkohli
Amritsar, Jun 28 (ANI): Kite maker Jagmohan Kanojia shows the kites he made to send best wishes to the Indian Cricket team on the eve of the ICC T20 World Cup final against South Africa, in Amritsar. Photo-ANI. pic.twitter.com/68nf8xJEUU— South Asia Times (@southasiatimes) June 28, 2024