newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Preparation of Fans For T20 World Cup 2024 Final : भारत की जीत के लिए फैंस कर रहे तरह-तरह के जतन, जानिए क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर

Preparation of Fans For T20 World Cup 2024 Final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच पर भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें हैं। साउथ अफ्रीका टी20 में पहली बार फाइनल में पहुंचा है और दोनों ही टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। भारत के फैंस अपनी टीम की जीत के लिए मैच से पहले तरह-तरह के जतन कर रहे हैं और अलग-अलग तरह से टीम को शुभकामना संदेश दे रहे हैं। बिहार के पटना स्थित वेद विद्यालय में हनुमान चालीसा के मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। वेद विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षार्थी भारत की जीत की कामना कर रहे हैं।

वहीं, यूपी के अमरोहा के रहने वाले आर्टिस्ट ज़ुहैब ख़ान ने कोयले से भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर बनाई और टी20 फाइनल से पहले ‘बेस्ट ऑफ लक’ संदेश लिखकर जीत की कामना की। दूसरी तरफ, पंजाब के अमृतसर में पतंग बनाने वाले जगमोहन कनौजिया ने टीम के खिलाड़ियों की फोटो वाली पतंग बनाकर टीम को चियर किया। उन्होंने कई अलग-अलग तरह की पतंगें बनाई हैं।

इस बीच, 1983 विश्व कप विजेता टीम के ऑल राउंडर कीर्ति आज़ाद भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। हमारे गेंदबाजों ने सभी मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और कप्तान रोहित शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वह हमारे लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। साउथ अफ्रीका जीत के लिए पूरा दम लगाएगी इसलिए भारत को एक अच्छा स्कोर खड़ा करना होगा।

पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत की जीत अहम है, हमने उनसे पूरा बदला लिया है। भारत अब फाइनल में पहुंच चुका है और हमें उम्मीद है कि हम फाइनल जीतेंगे। रोहित ने जो टीम बनाई है वो नेक्सट जनरेशन टीम है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली खराब बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं और फाइनल में वह मैन ऑफ द मैच होंगे।

भारत के पूर्व क्रिकेटर और आईसीए बोर्ड कोषाध्यक्ष के निदेशक, वी कृष्णास्वामी ने कहा कि भारत ने अब तक सभी मैचों में बहुत अच्छा खेला है। मेरा मानना है कि हमारे पास एक अच्छा मौका है और पूरी उम्मीद है कि हम आत्मविश्वास से जीतेंगे।