News Room Post

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: अपने ही देश में PCB की तगड़ी फजीहत, पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने दिखाया ऐसे आईना

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: बता दें कि पीसीबी ने मांग की गई थी चेन्नई में अफगानिस्तान के साथ होना है उसका वैन्यू बदल दिए जाए। साथ ही बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच है उसको बदल दिया जाए। दरअसल अफगानिस्तानी टीम में कई स्पिनर है यही वजह है कि पाकिस्तान को स्पिनर का डर सता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने पर आपत्ति थी।  

Pakistan Cricket Board

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच का आयोजन स्थल की मांग को बदलने को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अपने ही देश में जमकर फजीहत हो रही है। पीसीबी अपने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के निशाने पर आ गया है। आपको बता दें कि मंगलवार को आईसीसी ने इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी किया था। पूरा शेड्यूल आने के बाद पीसीबी ने अपने मैच के आयोजन स्थल को बदलने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने उनकी आयोजन स्थल बदलने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। आईसीसी के सामने लताड़ खाने के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने पीसीबी की क्लास लगाई। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी पर निशाना साधा। अकरम ने कहा कि पीसीबी को ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए थी। आईसीसी ने जिस मैदान पर मैच का आयोजन किया है वहीं जाकर पाकिस्तानी टीम को खेलना चाहिए।

इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने भी पीसीबी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम भारत जाकर मैच खेले। बता दें कि पीसीबी ने मांग की गई थी चेन्नई में अफगानिस्तान के साथ होना है उसका वैन्यू बदल दिए जाए। साथ ही बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच है उसको बदल दिया जाए। दरअसल अफगानिस्तानी टीम में कई स्पिनर है यही वजह है कि पाकिस्तान को स्पिनर का डर सता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान को भारत के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने पर आपत्ति थी। हालांकि आईसीसी पीसीबी इस मांग को ठुकरा दिया था।

20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। इन्हीं दोनों मैच के लिए पीसीबी वैन्यू बदलने की मांग की थी। बता दें कि भारत इस बार वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। सारे मैच भारत के 10 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला इंग्लैड और कीवी टीम के बीच 5 अक्टूबर रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Exit mobile version