News Room Post

Axar Patel: West Indies के मुंह से जीत छीनने वाले अक्षर पटेल कैसे पहुंचे अर्श से फर्श पर, ODI में पहली बार किया ऐसा कि…

axar patel

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बीते कल यानी 24 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेला गया। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 312 रनों का लक्ष्य दिया। मेजबान वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे, जिसकी बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर पटेल ने मैच के निर्णायक समय पर 64 रनों का शानदार मैच जिताऊ पारी खेली।

जीरो से हीरो बने अक्षर पलेट 

एक हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि मेजबान वेस्टइंडीज के साथ दूसरे मैच के रियल हीरो अक्षर पटेल ही थे। उन्होंने गेदबाजी के बाद बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था कि वेस्टइंडीज मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया। अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। अक्षर की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रही। आपको पता होगा कि अक्षर पटेल पर बार-बार व्हाइट बॉल क्रिकेट को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसी कारण से हम कह रहे हैं कि पटेल के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में प्रदर्शन के बाद वह अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं और अब उन्होंने सही तौर पर साबित कर दिया है कि वो एक परफैक्ट ऑलराउंडर हैं। इस मैच अक्षर पटेल मे 6 की इकोनोमी से कम औसत से गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट भी लिया।

बता दें कि अक्षर पटेल ने साल 2014 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और उनका वनडे के लिहाज से 41वां मैच था। इस मैच में तेजतर्रार पारी खेलने वाले अक्षर के लिए उनके करियर का यह पहला अर्धशतक था। अपने डेब्यू के करीब आठ साल बाद उनके बल्ले से यह पहली ऐसी पारी थी जिसमें अक्षर ने 50 रन से ज्यादा का निजी स्कोर बनाया हो।

Exit mobile version