
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बीते कल यानी 24 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में खेला गया। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 312 रनों का लक्ष्य दिया। मेजबान वेस्टइंडीज से मिले लक्ष्य को भारतीय टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे, जिसकी बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर पटेल ने मैच के निर्णायक समय पर 64 रनों का शानदार मैच जिताऊ पारी खेली।
Here’s the match-winning knock from @akshar2026. His magical batting earned him the Player of the Match title.
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode ? https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/y8xQeUxtK6
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
जीरो से हीरो बने अक्षर पलेट
एक हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि मेजबान वेस्टइंडीज के साथ दूसरे मैच के रियल हीरो अक्षर पटेल ही थे। उन्होंने गेदबाजी के बाद बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। मैच के दौरान एक वक्त लग रहा था कि वेस्टइंडीज मुकाबले को जीत लेगी, लेकिन फिर अक्षर पटेल ने विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया। अक्षर पटेल ने मात्र 35 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। अक्षर की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रही। आपको पता होगा कि अक्षर पटेल पर बार-बार व्हाइट बॉल क्रिकेट को लेकर सवाल उठ रहे थे। इसी कारण से हम कह रहे हैं कि पटेल के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में प्रदर्शन के बाद वह अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं और अब उन्होंने सही तौर पर साबित कर दिया है कि वो एक परफैक्ट ऑलराउंडर हैं। इस मैच अक्षर पटेल मे 6 की इकोनोमी से कम औसत से गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट भी लिया।
Axar Patel’s the hero in Trinidad!
The all-rounder’s 64* (35) lifts India to a final-over win over the West Indies, and moves the tourists to an unassailable 2-0 ODI series lead.#WIvIND pic.twitter.com/fSSZ41BkW8
— ICC (@ICC) July 24, 2022
बता दें कि अक्षर पटेल ने साल 2014 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और उनका वनडे के लिहाज से 41वां मैच था। इस मैच में तेजतर्रार पारी खेलने वाले अक्षर के लिए उनके करियर का यह पहला अर्धशतक था। अपने डेब्यू के करीब आठ साल बाद उनके बल्ले से यह पहली ऐसी पारी थी जिसमें अक्षर ने 50 रन से ज्यादा का निजी स्कोर बनाया हो।