News Room Post

ICC Cricket World Cup: वर्ल्ड कप खेलने में नखरे दिखा रहे पीसीबी के आईसीसी ने पेच कसे, दिया ये सख्त बयान

pcb and icc

दुबई। क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल आईसीसी ने मंगलवार को जारी किया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिर नखरा दिखाते हुए कहा था कि पाकिस्तान की सरकार से उसे मैच खेलने के लिए भारत जाने के वास्ते नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं मिला है। ऐसे में स्थिति साफ नहीं है। अब आईसीसी ने साफ कह दिया है कि पीसीबी ने एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। उम्मीद है, वो इस पर कायम रहेगा। ऐसे में साफ है कि आईसीसी ने पीसीबी से संकेतों में कह दिया है कि उसकी टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने भारत आना ही होगा। पीसीबी के एक अफसर ने इससे पहले कहा था कि 15 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैच और मुंबई में खेलना, ये हमारी सरकार के रुख पर निर्भर करेगा।

आईसीसी के मौजूदा अध्यक्ष जॉर्ज बार्कले हैं। आईसीसी ने कहा है कि उम्मीद है कि पीसीबी अपने एग्रीमेंट से नहीं पलटेगा और टीम भारत आएगी। आईसीसी ने ये भी साफ कहा है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं सभी टीमें अपने देश के कानूनों से बंधी जरूर हैं, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान जरूर भारत आएगा। इससे पहले आईसीसी और बीसीसीआई से पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के साथ मैचों की जगह बदलने की मांग कर चुका है। इस मांग को दोनों ने ही ठुकरा दिया था। अफगानिस्तान से पाकिस्तान का मैच बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया से मैच चेन्नई में शिफ्ट कराने की मांग पीसीबी ने की थी। साथ ही पीसीबी नहीं चाहता कि अहमदाबाद में भारत से मैच हो।

 

आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच चेन्नई और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच बेंगलुरु में ही होना है। भारत के साथ भी उसे अहमदाबाद में ही खेलना होगा। पीसीबी को असल डर ये है कि चेन्नई में चेपक स्टेडियम की पिच स्पिन की मददगार है और उसे यहां इस वजह से अफगानिस्तान से हारना पड़ सकता है। वहीं, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती रही है। यहां भी ऑस्ट्रेलिया से उसे खतरा है। अहमदाबाद में 1.30 लाख दर्शकों के सामने भारत से मैच में भी पाकिस्तान को परेशानी है।

Exit mobile version