News Room Post

PAK vs AUS: पाकिस्तान की हार पर इमरान खान ने कहा कुछ ऐसा कि पूर्व पत्नी ने लगा दी क्लास, बोलीं- खान साहब…

imran khan

नई दिल्ली। बीते दिन गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 में सफर खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। सेमीफाइनल में पाक टीम की हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी सामने आया। इमरान खान ने कहा कि कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम को लेकर कहा कि वो जानते हैं इस वक्त टीम क्या महसूस कर रही होगी, वो जानते हैं लेकिन अपने खेल पर उन्हें गर्व करना चाहिए।


पाकिस्तान की हार के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, “बाबर आजम और उनकी टीम के लिए… मैं जानता हूं कि आप सभी इस वक्त कैसा महसूस कर रहे होंगे क्योंकि क्रिकेट फील्ड पर इस तरह की निराशाओं का सामना मैंने भी किया है। लेकिन आपने जिस तरह का क्रिकेट खेला है और जो अपनी जीत में जो विनम्रता दिखाई है, उसपर आपको गर्व होना चाहिए। बधाई हो टीम ऑस्ट्रेलिया।”


इमरान की एक्स-वाइफ रेहम खान ने कसा तंज

सेमीफाइनल में पाक टीम की हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के किए गए ट्वीट पर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने तंज कसा है। रेहम खान ने इमरान खान के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘खान साहब आपको कहा भी था कि फाइनल देखने की ज़िद ना करें’।
बता दें, सेमीफाइनल मुकाबले से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहले कहा था कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम फाइनल में जाती है, तो वो फाइनल मुकाबला देखने के लिए UAE जा सकते हैं। हालांकि ऐसा हो नहीं पाया और ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को हार का भी सामना करना पड़ा। यहां आपको यहां बता दें कि रेहम खान ब्रिटिश-पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हैं, जो इमरान खान की पत्नी भी रह चुकी हैं। 2014 से 2015 के बीच इमरान और रेहम खान पति-पत्नी थे लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था।

सोशल मीडिया पर पाक टीम की उड़ रही खिल्ली

Exit mobile version