News Room Post

Video: ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत के प्रदर्शन से खुश हुआ ऑस्ट्रेलियाई फैन, लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे

Aus Fan

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चौथे और एवं आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत को लेकर भारतीय टीम की चारों तरफ से प्रशंसा हो रही है। बता दें कि इस टेस्ट मैच में भारत को जीतने के लिए 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था जो उसने मैच के आखिरी दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर आखिरी सत्र में हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया से इस तरीके की भारत को जीत 32 साल बाद मिली है। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। वहीं भारत के खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे ऑस्ट्रेलिया के फैन भी खुद को भारत की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बताया जा रहा है कि ये वीडियो आज के मैच के बाद का है।

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स जिसने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए हैं। वीडियो में शख्स खुश होकर भारत माता की जय के नारे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इस फैन ने भारत माता की जय के अलावा वंदे मातरम के भी नारे लगाए। इसके साथ वहां मौजूद लोगों ने भी इस शख्स के साथ नारे लगाए, जिसकी आवाज वीडियो में सुनी जा सकती है।

हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि, ये वीडियो कब का है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे भारत को मिली आज की जीत से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। वहीं भारत की धमाकेदार जीत को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि, हमने इस झटके से बड़ा सबक सीखा है कि भारतीय टीम को कभी भी कमतर नहीं आंकना है।

देखें वीडियो-

बता दें कि भारत ने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर 2018-19 में यह ट्रॉफी आस्ट्रेलिया में ही जीती थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समते कई दिग्गजों ने आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

Exit mobile version