News Room Post

Ind Vs SA T20 Series 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले अफ्रीकी टीम को झटका, ये स्टार प्लेयर चोटिल के चलते टी20 सीरीज से हुआ बाहर

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन सीरीज के पहले दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) चोटिल होने के चलते टी 20 श्रृंखला से आउट हो गए है। खबरों के अनुसार बाएं पैर के टखने में चोट के कारण एनगिडी टीम इंडिया के विरुद्ध होने वाली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि कल से भारत और अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें डरबन में आमने-सामने होगी।

लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद इस गेंदबाज की 2 साल बाद टीम में वापसी

लुंगी एनगिडी के बाएं पैर के टखने में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद ब्युरॉन हेंडरिक्स को मौका मिला है। दो साल बाद टीम में उनकी वापसी हो रही है। 33 वर्षीय ब्युरॉन हेंडरिक्स ने आखिरी बार 2021 में टीम के लिए मैच खेला था। हेंडरिक्स ने अभी तक एक टेस्ट, आठ एकदिवसीय और 19 टी20 मैच खेले हैं। हेंडरिक्स के टी20 के रिकॉर्ड की बात करें तो, अभी तक19 मैच में 25 विकेट लेने में वो कामयाब रहे हैं।

आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज की अहमियत और बढ़ जाती है, और साउथ अफ्रीका ने पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम दे रखा है। लुंगी एनगिडी का चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो जाना साउथ अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसे में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के टीम में नहीं होने की वजह से अनुभव की कमी दिख रही है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर और तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान में होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान होंगे। टी 20 कप्तानी सूर्य कुमार यादव को दी गई हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम होंगे। अब देखना होगा क्या साउथ अफ्रीका की टीम इस बड़े झटके के बाद भारत को हरा पाती है या फिर सूर्य कुमार यादव अपनी बिग्रेड के साथ अफ्रीका को उनके घर में पटखनी दें पाती है।

Exit mobile version